जम्मू-कश्मीर : किश्तवाड़ आपदा में अब तक 65 मौतें, सैकड़ों लोग लापता, सीएम उमर अब्दुल्ला आज जाएंगे चिसोटी
जम्मू, 15 अगस्त। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला शनिवार को किश्तवाड़ जिले के आपदा प्रभावित चिसोटी गांव का दौरा करेंगे और क्षेत्र में हुए नुकसान का आकलन करेंगे। किश्तवाड़ के इस पहाड़ी गांव में गुरुवार को बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई, जिसमें दो सीआईएसएफ कर्मियों सहित अब तक कम से कम 65 लोगों की मौत हो चुकी है।
मलबे के ढेर से अब तक 167 लोग जिंदा बाहर निकाले गए
बचावकर्मियों ने मलबे के ढेर से अब तक 167 लोगों को जिंदा बाहर निकाला है। अधिकारियों ने बताया कि इनमें से 38 की हालत गंभीर है। हालांकि अब भी सैकड़ों लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनके मलबे में दबे होने या अचानक आई बाढ़ में बहने की आशंका है।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर कहा, ‘मैं आज दोपहर बाद किश्तवाड़ के लिए रवाना हो जाऊंगा और कल सुबह उस जगह पहुंचूंगा जहां बादल फटने के कारण फ्लैश फ्लड आया, ताकि नुकसान की गंभीरता का प्रत्यक्ष निरीक्षण कर सकूं।’ आपदाग्रस्त चोसिटी, मचैल माता मंदिर के रास्ते में आखिरी मोटरेबल गांव था।
उमर अब्दुल्ला ने आगे कहा कि वह बचाव अभियान की समीक्षा करेंगे और आकलन करेंगे कि आगे किस प्रकार की सहायता की आवश्यकता है। माता चंडी मंदिर के मचैल माता यात्रा मार्ग पर अचानक आई बाढ़ के बाद सैकड़ों लोग लापता हैं। वार्षिक मचैल माता यात्रा के लिए चिसोटी में बड़ी संख्या में लोग, जिनमें ज्यादातर श्रद्धालु थे, जमा हुए थे। अधिकारियों का कहना है कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है।
फंसे हुए लोगों की सही संख्या अब तक स्पष्ट नहीं
फंसे हुए लोगों की सही संख्या अब तक पता नहीं चल पाई है क्योंकि आपदा स्थल से आगे संचार और संपर्क टूट गया है। अधिकारियों के अनुसार प्रभावित क्षेत्र के आगे के दो गांवों में भी लोग फंसे हुए हैं और बिजली आपूर्ति ठप होने से उनके मोबाइल फोन ठप हो गए हैं।
इस बीच भाजपा नेता सुनील शर्मा ने दावा किया कि घटनास्थल पर लगभग 1,200 लोग मौजूद थे। यात्रा के लिए बनाए गए अस्थायी शिविरों और दुकानों के अलावा, चिसोटी और निचले इलाकों में अचानक आई बाढ़ से कम से कम 16 आवासीय मकान और सरकारी इमारतें, तीन मंदिर, चार पनचक्की, 30 मीटर लंबा एक पुल और एक दर्जन से अधिक वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
