1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. राजस्थान : चूरू में जगुआर फाइटर जेट क्रैश, दोनों पायलटों की मौत, घटनास्थल पर दूर तक बिखरा मलबा
राजस्थान : चूरू में जगुआर फाइटर जेट क्रैश, दोनों पायलटों की मौत, घटनास्थल पर दूर तक बिखरा मलबा

राजस्थान : चूरू में जगुआर फाइटर जेट क्रैश, दोनों पायलटों की मौत, घटनास्थल पर दूर तक बिखरा मलबा

0
Social Share

चूरू/जयपुर, 9 जुलाई। राजस्थान के चूरू में भारतीय वायु सेना का जगुआर फाइटर जेट ट्रेनिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में जेट सवार दोनों पायलटों की मौत हो गई। दुर्घटनाग्रस्त जेट का मलबा दूर तक बिखर गया।

वायु सेना ने दिया कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश

भारतीय वायुसेना ने गहरा दुख जताया है। साथ ही हादसे की वजह का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी (आंतरिक जांच) के आदेश दे दिए गए हैं। यह जांच इस बात की विस्तृत समीक्षा करेगी कि विमान दुर्घटनाग्रस्त कैसे हुआ। वायुसेना ने X पर एक पोस्ट के जरिए कहा, ‘इस कठिन समय में शोकाकुल परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है। हम बहादुर पायलटों की शहादत को सलाम करते हैं और उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं।’

जोरदार धमाके के बाद उठीं आग की लपटें

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, प्लेन का मलबा एक खेत में मिला है, साथ ही मानव अंग भी बुरी तरह क्षत-विक्षत अवस्था में मिले हैं। हादसे के तुरंत बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक जोरदार धमाका सुनाई दिया, इसके बाद धुआं और आग की लपटें उठती देखीं। ग्रामीणों ने खेत में लगी आग बुझाने की कोशिश भी की।

चूरू एसपी जय यादव ने बताया कि राजलदेसर थाना क्षेत्र के गांव भाणूदा में दोपहर करीब 1.25 बजे प्लेन क्रैश हुआ। हादसे के बाद जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं। साथ ही सेना की राहत और जांच टीम के भी जल्द ही घटनास्थल पर पहुंचने की उम्मीद है। मलबे के पास से बुरी तरह क्षत-विक्षत शव के टुकड़े मिले हैं।

सीएम भजनलाल शर्मा ने जताया दुख

इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि चूरू जिले के रतनगढ़ क्षेत्र में भारतीय वायुसेना के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। घटना के तुरंत बाद से प्रशासन अलर्ट मोड पर है और राहत-बचाव कार्य के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुख सहन करने की शक्ति दें।

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भी जताया शोक

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी अपनी पोस्ट में हादसे में शहीद हुए पायलट और को पायलट को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा – ‘चूरू में आज भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान के क्रैश में शहीद हुए पायलट तथा को-पायलट को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें धैर्य तथा संबल प्रदान करें। ॐ शांति।’

5 माह में तीसरा जगुआर हादसा

गौरतलब है कि पिछले पांच महीने में तीसरी बार जगुआर प्लेन दुर्घटना का शिकार हुआ है। इससे पहले सात मार्च को अंबाला में और दो अप्रैल को गुजरात के जामनगर में जगुआर ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। अंबाला में पायलट सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहा था, लेकिन जामनगर हादसे में एक पायलट की मौत हो गई थी।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code