मोहाली टेस्ट : जडेजा और अश्विन के धाकड़ खेल से भारत को 1-0 की बढ़त, श्रीलंका तीसरे ही दिन पारी व 222 रनों से पिटा
मोहाली, 6 मार्च। रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के हरफनमौला प्रदर्शन से भारत ने रविवार को यहां प्रथम टेस्ट के तीसरे ही दिन श्रीलंका को एक पारी व 222 रनों से धोकर रख दिया। इसके साथ ही मेजबानों ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है और अब दोनों टीमें बेंगलुरु में 12 से 16 मार्च तक दिवा-रात्रि टेस्ट खेलेंगी।
भारतीय गेंदबाजों ने तीसरे दिन श्रीलंका के 16 विकेट गिराए
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में तीसरे दिन भारतीय वर्चस्व का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि जडेजा व अश्विन की अगुआई में गेंदबाजों ने कुल 16 विकेट गिराए और श्रीलंका को पूरे दो दिनों का खेल शेष रहते शर्मनाक पराजय झेलनी पड़ी।
𝗪𝗛𝗔𝗧. 𝗔. 𝗪𝗜𝗡! 👏 👏@ImRo45 begins his Test captaincy stint with a win as #TeamIndia beat Sri Lanka by an innings & 2⃣2⃣2⃣ runs in the first @Paytm #INDvSL Test in Mohali. 👌 👌
Scorecard ▶️ https://t.co/XaUgOQVg3O pic.twitter.com/P8HkQSgym3
— BCCI (@BCCI) March 6, 2022
भारत बनाम श्रीलंका प्रथम टेस्ट का स्कोर कार्ड
इस क्रम में भारत के पहाड़ सरीखे स्कोर (8-574 पारी घोषित) के सामने रविवार को पूर्वाह्न चार विकेट पर 108 से आगे बढ़ी श्रीलंका की पहली पारी लंच के पहले 174 पर ही बिखर गई। 400 रनों से पिछड़े श्रीलंकाइयों को फॉलोऑन खेलने के लिए बाध्य होना पड़ा। लेकिन यहीं बल्लेबाजों की परेशानी का अंत नहीं हुआ वरन दिन का खेल समाप्त होने से पहले ही मेहमानों की दूसरी पारी भी 60 ओवरों में 178 रनों पर जाकर ठहर गई।
‘मैन ऑफ द मैच‘ जडेजा : नाबाद 175 रन और 9 विकेट
सौराष्ट्र के 33 वर्षीय हरफनमौला क्रिकेटर रवींद्र जडेजा को छोड़ कोई अन्य ‘मैन ऑफ द मैच’ का हकदार हो भी नहीं सकता था, जिन्होंने पहली पारी में न सिर्फ दूसरे शतकीय प्रहार के बीच टेस्ट करिअर का अपना सर्वोच्च स्कोर (नाबाद 175 रन) बनाए वरन ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन और मो. शमी के साथ तीन शतकीय भागीदारियों से दल को 570 के पार पहुंचाया।
इसके बाद गेंदबाजी की नौबत आई तो अपनी स्पिन गेंदों से विपक्षी बल्लेबाजों को जाल में फंसाने वाले जडेजा मैच में 10 विकेट का आंकड़ा तो पूरा नहीं कर सके, लेकिन पहली पारी में पांच शिकार करने के बाद इस वामहस्त स्पिनर ने कुल 87 रन देकर नौ विकेट (5-41 और 4-46) झटक लिए।
अश्विन ने कपिल को पछाड़ा, भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
भारत की इस शानदार जीत में जडेजा के अलावा ऑफ स्पिनर अश्विन का श्रेय भी कम नहीं कहा जा सकता। उन्होंने पहली पारी में जडेजा के साथ शतकीय भागीदारी में 61 रनों की पारी खेली और मैच में 96 रन देकर छह शिकार किए। इनमें दूसरी पारी का उनका गेंदबाजी आंकड़ा 4-47 रहा।
🎥 🎥 That moment when @ashwinravi99 picked the landmark 4⃣3⃣5⃣th Test wicket 👏 👏 #TeamIndia | #INDvSL | @Paytm pic.twitter.com/RKN3IguW8k
— BCCI (@BCCI) March 6, 2022
इस गेंदबाजी प्रदर्शन के बीच ही अश्विन ने पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव (434 विकेट) को पछाड़ दिया और भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए। पहले नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व कोच अनिल कुंबले (619 विकेट) हैं जबकि अश्विन अब तक 436 विकेट ले चुके हैं। दिलचस्प तो यह रहा कि रोहित शर्मा की कप्तानी में मिली इस यादगार सफलता में शायद हर कोई कुछ क्षण के लिए भूल गया कि यह विराट कोहली का भी 100वां टेस्ट था।
श्रीलंका की दूसरी पारी में डिकवेला ही 50 के पार जा सके
श्रीलंका की दूसरी पारी का जहां तक सवाल है तो एक भी अर्धशतीय भागीदारी विकसित नहीं हो सकी। गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत करने वाले अश्विन, मो. शमी (2-48) व जडेजा ने किसी भी मान्यता प्राप्त बल्लेबाज को जमने का मौका नहीं दिया। इस दौरान सातवें क्रम पर उतरे विकेटकीपर निरोशन डिकवेला ने नाबाद अर्धशतक (51 रन, 95 गेंद, नौ चौके) जमाकर दल को 150 के पार पहुंचाया। अन्यथा 121 रनों पर ही सात बल्लेबाज लौट चुके थे।