1. Home
  2. कारोबार
  3. IT सेक्टर ने शेयर बाजार पर बढ़ाया दबाव, सेंसेक्स 367 अंक टूटा, निफ्टी 26050 से नीचे
IT सेक्टर ने शेयर बाजार पर बढ़ाया दबाव, सेंसेक्स 367 अंक टूटा, निफ्टी 26050 से नीचे

IT सेक्टर ने शेयर बाजार पर बढ़ाया दबाव, सेंसेक्स 367 अंक टूटा, निफ्टी 26050 से नीचे

0
Social Share

मुंबई, 26 दिसम्बर। घरेलू स्तर पर किसी बड़े सकारात्मक संकेत के अभाव, विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार निकासी के बीच सूचना प्रौद्योगिकी (IT) सेक्टर ने कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार पर दबाव बढ़ाया और दोनों बेंचमार्क इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। इस क्रम बीएसई सेंसेक्स को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में नुकसान उठाना पड़ा और वह में 367 अंक फिसल गया। वहीं एनएसई निफ्टी भी 100 अंकों की गिरावट से 26,050 नीचे जा पहुंचा।

देखा जाए तो शेयर बाजार पर दबाव बनाने में आईटी शेयरों की प्रमुख भूमिका रही। निफ्टी आईटी इंडेक्स एक फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसके अलावा ऑटो, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, रियल्टी, एनर्जी, प्राइवेट बैंक, इन्फ्रा और कंजप्शन सेक्टर भी लाल निशान पर रहे। दूसरी ओर एफएमसीजी, मेटल और कमोडिटीज सेक्टर हरे निशान पर बंद हुए।

सेंसेक्स 85,041.45 अंक पर बंद

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 367.25 अंक यानी 0.43 प्रतिशत गिरकर 85,041.45 अंक पर बंद हुआ। कमजोर कारोबार के बीच एक समय यह 470.88 अंक टूटकर 84,937.82 के स्तर तक चला गया था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में छह के शेयर लाभ में रहे जबकि 24 में गिरावट दर्ज की गई।

निफ्टी 26,042.30 अंक पर बंद

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 99.80 अंक यानी 0.38 प्रतिशत गिरकर 26,042.30 अंक पर बंद हुआ। यह सूचकांक लगातार दूसरे दिन नुकसान के साथ बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 16 के शेयर हरे निशान पर ठहरे तो 34 ने कमजोरी देखी।

मिडकैप व स्मॉलकैप शेयरों में भी कमजोरी दिखी

लार्जकैप के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 136.90 अंक या 0.23% की गिरावट के साथ 60,314.45 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 13.50 अंक फिसलकर 17,695.10 पर बंद हुआ।

बजाज फाइनेंस के स्टॉक सर्वाधिक 1.48 प्रतिशत गिरे

सेंसेक्स के समूह में शामिल कम्पनियों में बजाज फाइनेंस के स्टॉक सर्वाधिक 1.48 प्रतिशत गिरे। एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इटर्नल और सन फार्मा के शेयरों में भी प्रमुख रूप से गिरावट दर्ज की गई। दूसरी तरफ, टाइटन, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।

एफआईआई ने 1,721.26 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने बुधवार को 1,721.26 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,381.34 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 62.43 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code