ऐसा भी होता है! दौराने शौच वृद्ध को अजगर ने डस लिया, पायथॉन मालिक गिरफ्तार
नई दिल्ली, 6 जुलाई। यूरोपीय देश ऑस्ट्रिया के ग्राज शहर में बीते दिनों एक अजीबोगरीब घटना हुई, जब शौच के दौरान एक 65 वर्षीय वृद्ध को पड़ोसी के पालतू अजगर (पायथॉन) ने डस लिया। गनीमत रही कि अजगर जहरीला नहीं था और इलाज के दौरान वृद्ध की हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन अजगर के मालिक की फजीहत जरूर हो गई क्योंकि उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वृद्ध व्यक्ति सुबह अपने घर में वॉशरूम गया था। वह टॉयलेट सीट पर बैठा ही था कि उसे एहसास हुआ कि वहां कोई चीज मौजूद है। इस व्यक्ति ने उसके बाद पांच फीट लंबा पायथॉन देखा। इससे पहले कि शख्स कुछ कर पाता, पायथॉन ने उसे डस लिया।
- पड़ोसी का पालतू अजगर वृद्ध के टॉयलेट तक जा पहुंचा
वृद्ध व्यक्ति ने तत्काल पुलिस को फोन किया, जो एक लोकल स्नेक एक्सपर्ट के साथ पहुंची। इस शख्स को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। जांच में सामने आया कि यह सांप पड़ोसी का था, जो ड्रेन सिस्टम से निकलते हुए वृद्ध के टॉयलेट तक जा पहुंचा था।
- पड़ोसी ने एक-दो नहीं बल्कि 11 सांप पाल रखे हैं
पुलिस ने बताया कि 24 वर्षीय पड़ोसी के पास एक-दो नहीं बल्कि 11 सांप हैं। हालांकि ये सांप जहरीले नहीं हैं। उसने इन सांपों को पालने के लिए खास तरीके के डिजाइन किए हुए पिंजरों का निर्माण कर रखा है। इस व्यक्ति को पता ही नहीं था कि उसका पायथॉन गायब है। पुलिस जब इस सांप को लेकर इस शख्स के पास लेकर आई तो उसे पता चला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में डॉक्टरों का कहना था कि पायथॉन सांप जहरीले तो नहीं होते, लेकिन इस बात का खतरा था कि यह टॉयलेट में मौजूद बैक्टीरिया से संक्रमित हो गया हो और इसके चलते इस वृद्ध के भी संक्रमित होने की संभावना बढ़ सकती थी।
सांपों के एक विशेषज्ञ ने मीडिया को बताया कि वह पिछले 40 वर्षों से सांपों के साथ डील कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने कभी इस तरह की घटना के बारे में नहीं सुना था कि ड्रेन सिस्टम से निकलकर कोई सांप यूं किसी के वॉशरूम तक पहुंच जाए।