इसुदान गढ़वी को ‘आप’ ने गुजरात में बनाया सीएम पद का उम्मीदवार, केजरीवाल ने कहा – 73 फीसदी लोगों की पसंद
अहमदाबाद, 4 नवम्बर। आम आदमी पार्टी (आप) ने गुजरात में इसुदान गढ़वी को अपने मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है। यानी अब इसुदान गढ़वी गुजरात में सीएम पद के चेहरे के तौर पर पार्टी की ओर से जनता के बीच वोट मांगने जाएंगे।
गोपाल इटालिया और मनोज सोरठिया भी रेस में शामिल थे
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुजरात में सीएम पद के लिए इसुदान गढ़वी के अलावा गुजरात ‘आप’ प्रमुख गोपाल इटालिया और पार्टी महासचिव मनोज सोरठिया भी रेस में थे, लेकिन पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इटालिया और सोरठिया की दावेदारी को दरकिनार करते हुए इसुदान गढ़वी पर भरोसा जताया है।
परिवर्तन का मन बना चुकी गुजरात की जनता ने अपने नए मुख्यमंत्री का नाम चुन लिया है। https://t.co/W7dE9PFvct
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 4, 2022
अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार की दोपहर को यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब पार्टी की ओर से गुजरात के सीएम चेहरे का एलान किया तो उस समय उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद थे। केजरीवाल ने कहा कि गुजरात की जनता से मिली राय को ध्यान रखते हुए पार्टी ने फैसला किया है कि इसुदान गढ़वी को गुजरात में सीएम का चेहरा बनाया जाए।
केजरीवाल ने कहा कि ‘आप’ द्वारा सीएम पद के गुजरात की जनता के बीच कराए गए सर्वेक्षण में गढ़वी को 73 फीसदी वोट मिले हैं। इससे पहले आम आदमी पार्टी ने पंजाब चुनाव में इसी तरह का प्रयोग किया था और भगवंत सिंह मान को मुख्यमंत्री पद के लिए चुना था।
पेशे से पत्रकार और टीवी एंकर रहे हैं इसुदान गढ़वी
इस वर्ष जून में ‘आप’ का दामन थामने वाले इसुदान गढ़वी पेशे से पत्रकार और टीवी एंकर रहे हैं। गढ़वी ने पार्टी द्वारा सीएम पद के लिए उनके नाम का एलान होने के बाद अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद दिया।
मुझ पर विश्वास रख मेरे जैसे आम आदमी को इतनी बड़ी जिम्मेदारी सोपने के लिए में आम आदमी पार्टी, अरविन्द केजरीवाल जी और खास कर गुजरात की जनता को दिल से धन्यवाद कहना चाहता हु।
में वचन देता हू की जनता का सेवक बन सदैव लोकहित के काम करूंगा।
— Isudan Gadhvi (@isudan_gadhvi) November 4, 2022
गढ़वी ने ट्वीट में कहा, ‘मुझ पर विश्वास रख मेरे जैसे आम आदमी को इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपने के लिए मैं आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल जी और खास कर गुजरात की जनता को दिल से धन्यवाद कहना चाहता हूं। मैं वचन देता हूं की जनता का सेवक बन सदैव लोकहित के काम करूंगा।’
गुजरात में अगले माह दो चरणों में होने हैं चुनाव
ज्ञातव्य है कि गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए अगले महीने दो चरणों में चुनाव संपन्न होंगे। पहला चरण की वोटिंग एक दिसम्बर को होगी जबकि दूसरे चरण का मतदान पांच दिसम्बर को कराया जाएगा। वोटों की गिनती हिमाचल प्रदेश के साथ आठ दिसम्बर को होगी।