उद्धव-फडणवीस की दोस्ती का फिर बन रहा आधार? संजय राउत ने ‘देवा भाऊ’ की जमकर तारीफ की
मुंबई, 3 जनवरी। शिवसेना (UBT) ने महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली जिले को ‘स्टील सिटी’ में बदलने के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की प्रयासों के शुक्रवार को उनकी जमकर तारीफ की। दरअसल, पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में मुख्यमंत्री फडणवीस की तारीफ की गई है।
शिवसेना (UBT) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘हमने देवेंद्र फडणवीस की प्रशंसा की है क्योंकि सरकार ने अच्छा काम किया है। महाराष्ट्र हमारा राज्य है और गढ़चिरौली जैसी जगह नक्सलवाद से प्रभावित है। हमने पहले भी फडणवीस के साथ काम किया है और नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली के लिए उनकी पहल की सराहना की जानी चाहिए।’
देखा जाए तो महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे की अगुआई वाली शिवसेना ने फडणवीस की सराहना कर 2019 में अविभाजित शिवसेना के भारतीय जनता पार्टी (BJP) से अलग होने के बाद से एक दुर्लभ उदाहरण पेश किया है। इस बयान ने महाराष्ट्र के राजनीतिक परिदृश्य में संभावित बदलावों के बारे में अटकलों को हवा दे दी है।
‘सामना‘ के संपादकीय में पार्टी ने फडणवीस को ‘देवा भाऊ‘ बताया
शिवसेना (UBT) के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में पार्टी ने फडणवीस को ‘देवा भाऊ’ बताया। साथ ही कहा कि उन्होंने नए वर्ष की पूर्व संध्या पर महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले का दौरा किया और विकास का एक नया अध्याय शुरू किया। महाराष्ट्र की पूर्वी सीमा पर स्थित गढ़चिरौली को अक्सर राज्य का अंतिम जिला कहा जाता है।
दो दिन पहले गढ़चिरौली की अपनी यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा था कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों की संख्या में वृद्धि होने के मद्देनजर महाराष्ट्र जल्द ही नक्सल समस्या से मुक्त हो जाएगा। उन्होंने जिले में 32 किलोमीटर लंबी गट्टा-गर्देवाडा-वांगेतुरी सड़क के साथ ही वांगेतुरी-गरदेवाडा-गट्टा-अहेरी मार्ग पर महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की बस सेवा का उद्घाटन किया था। उन्होंने ‘लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड’ के इस्पात संयंत्र का भी उद्घाटन किया।
उद्धव ठाकरे ने दो हफ्ते पहले नागपुर में फडणवीस से की थी मुलाकात
शिवसेना (UBT) ने अपने संपादकीय में कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि फडणवीस जिले में कुछ नया करेंगे और वहां के आदिवासियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएंगे। लगभग दो सप्ताह पहले शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने नागपुर में मुख्यमंत्री से मुलाकात भी की थी। वर्ष 2019 में अविभाजित शिवसेना और भाजपा के बीच गठबंधन टूटने के बाद दोनों नेताओं के बीच संबंध खराब हो गए थे।
संपादकीय में कहा गया है, ‘यदि मुख्यमंत्री ने जो कहा है वह सच है तो यह महाराष्ट्र के लिए सकारात्मक घटनाक्रम है।’ पार्टी ने कहा कि ‘देवा भाऊ’ (फडणवीस) को यह दिखाने की जरूरत है कि गढ़चिरौली के विकास के लिए उठाए गए कदम आम लोगों और गरीब आदिवासियों की भलाई के लिए हैं, न कि किसी खनन कारोबारी के लिए।
इसमें कहा गया है, ‘बीड में बंदूकों का राज है। फिर भी, यदि गढ़चिरौली में संविधान का राज है तो मुख्यमंत्री फडणवीस प्रशंसा के पात्र हैं।’ वहीं पार्टी द्वारा उनकी प्रशंसा किए जाने के बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा, ‘यह अच्छी बात है। धन्यवाद।’