
अबु धाबी, 18 अक्टूबर। ऑयरलैंड ने यहां टी20 क्रिकेट विश्व कप के दूसरे दिन अपने अभियान का श्रेष्ठ शुरुआत की और पहले राउंड के ग्रुप ए मैच में नीदरैंड्स को 29 गेंदों के रहते सात विकेट की आसान शिकस्त दे दी। इस ग्रुप की दो अन्य टीमें श्रीलंका और नामीबिया हैं।
नीदरलैंड्स की टीम 106 रन ही बना सकी
जाएद क्रिकेट स्टेडियम में सिक्के की उछाल जीतने वाली नीदरलैंड्स की टीम 20 ओवरों में सभी विकेट खोकर 106 रन ही बना सकी। जवाब में ऑयरिश टीम ने 15.1 ओवरों में तीन विकेट पर 107 रन बना लिए।
नीदरलैंड्स की पारी के दौरान ओपनर मैक्स ओ’डौड ने अर्धशतक (51 रन,47 गेंद, सात चौके) बनाए। लेकिन सामने वाले छोर से उन्हें अपेक्षित सहयोग नहीं मिला। ऑयरिश टीम के लिए पेसर कर्टिस कैम्फर ने 26 रन देकर चार विकेट लिए जबकि मार्क एडायर ने सिर्फ नौ रन देकर तीन शिकार किए। कैम्फर को ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।
जवाबी काररवाई में गारेथ डेलनी (44 रन, 29 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) और ओपनर पॉल स्टर्लिंग (30 रन, 39 गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने उपयोगी पारियां खेलकर ऑयरलैंड की आसान जीत तय की। ऑयरलैंड की अब बुधवार को नामीबिया से टक्कर होगी। उसी दिन ऑयरलैंड का श्रीलंका से सामना होगा।
स्कॉटलैंड के हाथों पिट गई बांग्लादेशी टीम
इसके पूर्व टूर्नामेंट के पहले दिन रविवार को बांग्लादेश को ग्रुप बी मैच में स्कॉटलैंड के हाथों छह रनों से स्तब्धकारी पराजय झेलनी पड़ी। रविवार को ही इसी ग्रुप में सह-मेजबान ओमान ने पापुआ न्यू गिनी को 10 विकेट से धराशायी कर अपने अभियान की शुरुआत की।
ऑयरिश क्रिस ग्रीव्ज का हरफनमौला खेल
मस्कट के अल अमीरात स्टेडियम में खेले गए में 141 रनों के लक्ष्य के जवाब में बंगलादेश की टीम 20 ओवरों में 134 रन ही बना सकी। मुश्फिकुर रहीम ने 34 रन बनाए। स्कॉटलैंड के लिए ब्रैड ह्वील ने तीन और क्रिस ग्रीव्ज ने दो विकेट लिए। इससे पहले स्कॉटलैंड ने नौ विकेट पर 140 रन बनाए थे। ग्रीव्ज ने 28 गेंदों 45 रनों की जानदार पारी खेली थी। बंगलादेश के लिए मेहदी हसन ने तीन विकेट लिए। ग्रीव्ज को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
ओमान की पापुआ न्यू गिनी पर 10 विकेट से जीत
उधर सह-मेजबान ओमान ने मस्कट में ही 130 रनों का लक्ष्य बिना कोई विकेट गंवाए 14वें ओवर में हासिल कर लिया। पापुआ न्यू गिनी ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 129 रन बनाए थे।
पहले राउंड से चार शीर्ष टीमें सुपर-12 में प्रवेश करेंगी
पहले राउंड से चार शीर्ष टीमें (दोनों ग्रुप से दो-दो टीमें) सुपर-12 के लिए क्वालीफाई करेंगी। शनिवार से शुरू हो रहे सुपर-12 मुकाबलों के लिए आठ टीमों – भारत, मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को सीधा प्रवेश मिला है। ये आठ टीमें दो-दो अभ्यास मैच भी खेलेंगी।
भारत का पहला अभ्यास मैच सोमवार को दुबई में इंग्लैंड के साथ होगा। बुधवार को दुबई में ही दूसरे अभ्यास मैच में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा।
ट्वेंटी-20 विश्वकप पहले भारत में होना था, लेकिन कोविड महामारी के कारण इसे संयुक्त अरब अमारात और ओमान में स्थानांतरित कर दिया गया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड विश्वकप की मेजबानी कर रहा है। पहले राउंड के बाद संयुक्त अरब अमीरात में सुपर-12 और नॉक आउट मुकाबले दुबई, शारजाह और अबु धाबी में खेले जाएंगे।