ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई की अमेरिका को चेतावनी – ‘किसी भी हमले के गंभीर परिणाम होंगे’
दुबई, 18 जून। ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई ने बुधवार को टेलीविजन पर दिए संबोधन में कहा कि ईरान थोपे गए युद्ध और शांति को स्वीकार नहीं करेगा। उन्होंने साथ ही चेतावनी दी कि ईरान के क्षेत्र पर किसी भी अमेरिकी हमले के गंभीर अपूरणीय परिणाम होंगे।
ईरान किसी के सामने आत्मसमर्पण नहीं करेगा
खामेनेई ने अपने संबोधन में कहा कि ईरान किसी के सामने आत्मसमर्पण नहीं करेगा और उनके लोग धमकियों की भाषा का ठीक से जवाब नहीं देते। उन्होंने कहा कि ईरान पर इजराइल के हमले गंभीर गलती है और उन्हें दंडित किया जा रहा है। आगे भी काररवाई जारी रहेगी। खामेनेई ने कहा कि संघर्ष में अमेरिका की भागीदारी इजराइल की कमजोरी और अक्षमता का संकेत है।
इजराइल–ईरान युद्ध में अमेरिका के शामिल होने की संभावना बढ़ी
कुल मिलाकर देखें तो ट्रंप व खामेनेई के ताजा बयानों से इजराइल और ईरान के बीच युद्ध में अमेरिका के शामिल होने की संभावना बढ़ गई है। हालांकि खामेनेई के बयान के बाद ईरान पर हमला करने को लेकर ट्रंप ने कहा कि वह ईरान पर इजराइली हमले में शामिल हो सकते हैं या नहीं भी हो सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं यह कर सकता हूं, मैं यह नहीं भी कर सकता हूं।’
इससे पहले, ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने ईरान को अंतिम अल्टीमेटम दिया है क्योंकि वह ईरान में अमेरिकी सैन्य हस्तक्षेप पर विचार कर रहे हैं। वहीं, संयुक्त राष्ट्र में ईरानी मिशन ने पिछले कुछ दिनों में ट्रंप की टिप्पणियों के जवाब में एक्स पर कहा कि ईरान दबाव में बातचीत या शांति स्वीकार नहीं करेगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने मंगलवार को एक पोस्ट में कहा था, ‘ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई का ठिकाना अमेरिका को पता है, लेकिन हम अभी उन पर हमला नहीं करेंगे।’ ट्रंप की इस धमकी पर ईरानी मिशन ने कहा, “उनके झूठ से ज्यादा घृणित बात सिर्फ ईरान के सर्वोच्च नेता को ‘हत्या’ करने की उनकी कायरतापूर्ण धमकी है।” मिशन ने आगे कहा कि ईरान किसी भी खतरे का जवाब जवाबी धमकी से देगा और किसी भी काररवाई का जवाबी उपायों से देगा।
इजराइल व ईरान ने लगातार छठे दिन एक-दूसरे पर हमले जारी रखे
इस बीच इजराइल और ईरान ने लगातार छठे दिन एक-दूसरे पर हमले जारी रखे हैं। इजराइल ने कहा है कि उसने बुधवार को ईरान के 40 स्थलों पर हमले किए हैं, जिनमें सेंट्रीफ्यूज उत्पादन और हथियार सुविधाएं भी शामिल हैं जबकि ईरान ने इजराइल पर ड्रोन और मिसाइलों की नई लहर दागी।
इजराइली सेना ने बुधवार रात को कहा कि ईरान से मिसाइलें दागी गई हैं। सेना का कहना है कि इजराइल की रक्षा प्रणालियां मिसाइलों को रोकने के लिए काम कर रही हैं। सेना ने इजराइल में लोगों को आश्रय स्थलों पर जाने का भी आदेश दिया। इजराइल के रक्षा मंत्री ने दावा किया है कि ताजा हमलों में तेहरान स्थित ईरान के आंतरिक सुरक्षा मुख्यालय और रेड क्रिसेंट को नष्ट कर दिया गया है।

ईरान ने इजराइल की ओर दागीं बैलिस्टिक मिसाइलें
ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने बुधवार रात को कहा कि इजराइल पर हमलों की 12वीं लहर में लंबी दूरी की सेजिल मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया है। सेजिल-2 ठोस ईंधन वाली मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है।
IRGC के बयान में कहा गया है, ‘सुपर-हैवी, लंबी दूरी की सेजिल-2 मिसाइलों के प्रक्षेपण के साथ ट्रू प्रॉमिस 3 की 12वीं लहर शुरू हो गई है।’ IRGC ने एक बयान में चेतावनी दी, ‘कब्जे वाली भूमि के ऊपर का आसमान ईरानी मिसाइलों और ड्रोन के लिए खुला है। मिसाइल हमले केंद्रित और निरंतर होंगे और हमने यहूदियों के लिए नरक के द्वार खोल दिए हैं।’
