1. Home
  2. हिंदी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. हमास के समर्थन में खुलकर उतरे ईरान ने अमेरिका को दी धमकी – ‘तुम्हें भी नहीं बख्शेंगे’
हमास के समर्थन में खुलकर उतरे ईरान ने अमेरिका को दी धमकी – ‘तुम्हें भी नहीं बख्शेंगे’

हमास के समर्थन में खुलकर उतरे ईरान ने अमेरिका को दी धमकी – ‘तुम्हें भी नहीं बख्शेंगे’

0
Social Share

न्यूयॉर्क, 26 अक्टूबर। इजराइल और हमास में जारी भीषण जंग के बीच ईरान ने अमेरिका को धमकी देते हुए संयुक्त राष्ट्र (UN) में कहा है कि यदि गाजा में युद्ध जारी रहा तो अमेरिका को बख्शा नहीं जाएगा।

गौरतलब है कि गत सात अक्टूबर से शुरू हुई जंग में अब तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है। पहले हमास के आतंकियों ने इजराइल पर अचानक हमला किया था, जिसके बाद अब गाजा पट्टी में हमास को नेस्तनाबूद करने के लिए इजराइल ने जी-जान लगा दी है। अमेरिका समेत ज्यादातर पश्चिमी देशों ने इजराइल का समर्थन किया है।

ईरानी विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन की अमेरिका को खुली चेतावनी

ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन ने गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में हमास का समर्थन करते हुए कहा कि अगर गाजा पट्टी में फलस्तीनी हमास के खिलाफ इजराइल की जवाबी काररवाई बंद नहीं हुई तो अमेरिका भी इस आग से बच नहीं पाएगा।

यदि गाजा में नरसंहार जारी रहा, तो वे भी इस आग से बच नहीं पाएंगे

उन्होंने कहा, ‘मैं अमेरिकी राजनेताओं से, जो अब फलस्तीन में नरसंहार का प्रबंधन कर रहे हैं, स्पष्ट रूप से कहता हूं कि हम क्षेत्र में युद्ध के विस्तार का स्वागत नहीं करते हैं। लेकिन यदि गाजा में नरसंहार जारी रहा, तो वे इस आग से बच नहीं पाएंगे।”

6 हजार फलस्तीनियों की भी हो रिहाई

अमीरबदोल्लाहियान ने कहा कि हमास ने ईरान से कहा है कि वह बंधक नागरिकों को रिहा करने के लिए तैयार है, लेकिन इसी क्रम में दुनिया को इजराइली जेलों में बंद 6,000 फलस्तीनियों की रिहाई के लिए भी जोर देना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान कतर और तुर्की के साथ इस बेहद महत्वपूर्ण मानवीय प्रयास में अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार है। स्वाभाविक रूप से 6,000 फलस्तीनी कैदियों की रिहाई वैश्विक समुदाय की एक और आवश्यकता और जिम्मेदारी है।’

अब तक 7 हजार से ज्यादा फलस्तीनियों की मौत

इजराइल ने गत सात अक्टूबर के हमले के प्रतिशोध में गाजा पर शासन करने वाले हमास का सफाया करने की कसम खाई है। हमास द्वारा इजराइल पर किए गए हमलों में 1,400 लोग मारे गए थे और सैकड़ों को बंधक बना लिया गया था। उसके बाद से इजराइल गाजा पर जोरदार हवाई हमले कर रहा है।

फलस्तीनी अधिकारियों का कहना है कि गाजा पट्टी पर अब तक 7,000 से अधिक लोग मारे गए हैं। इजराइल ने गुरुवार को बताया कि टैंकों और सेना के एक समूह ने गाजा में रात के समय घुसपैठ की है और इजराइली क्षेत्र में लौटने से पहले हमास के नियंत्रण वाले कई स्थलों को निशाना बनाया।

नेतन्याहू बोले – हम भयानक अत्याचारों के अपराधियों से पूरी कीमत वसूलेंगे

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, ‘जब हम लड़ाई जारी रखते हुए गाजा में प्रवेश करेंगे, तो हम हत्यारों – हमास-आईएसआईएस के भयानक अत्याचारों के अपराधियों से पूरी कीमत वसूलेंगे।’

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code