आईपीएल : शिखर पर पहुंचे दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पंत बोले- हमारे पास युवा व अनुभव का अच्छा संयोजन
अहमदाबाद, 3 मई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पिछले संस्करण से ही धुरंधरों के बीच अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करा रहे दिल्ली कैपिटल्स के युवा कप्तान ऋषभ पंत लीग अंक तालिका में अपनी टीम के शिखर पर पहुंचने से उत्साहित हैं और उनका कहना है कि युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के बेहतर तालमेल के बीच सबकुछ योजना के अनुसार चल रहा है।
ज्ञातव्य है कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम रविवार को पंजाब किंग्स को सात विकेट से आसान शिकस्त देकर अंक तालिका में शीर्ष पर जा पहुंची है। पंत एंड कंपनी आठ मैचों में छह जीत के साथ 12 अंक बटोर चुकी है जबकि पंजाब की फ्रेंचाइजी आठ मैचों में पांचवीं हार के बाद छह अंकों के साथ छठे स्थान पर पिछड़ चुकी है।
ऋषभ ने मैच के बाद कहा कि उनकी टीम युवा और अनुभव के अच्छे संयोजन के साथ आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा, ‘शिखर और शॉ ने हमें अच्छी शुरुआत दी। दूसरी पारी में विकेट धीमा था, लेकिन अच्छी शुरुआत के बल पर हम जीते। वस्तुतः युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के शानदार मिश्रण के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं।’
पंत ने कहा, ‘हमें कोलकाता के मैचों के लिए कुछ चीजों पर योजना बनानी है और वह हम करेंगे। हमारे पास बहुत अच्छे गेंदबाज हैं। उनमें हम सभी को एक साथ तो नहीं खिला सकते। मैं हर रोज सीख रहा हूं, फिर रिकी साथ हैं और सभी अनुभवी खिलाड़ी भी।’
देखा जाए तो नियमित कप्तान के.एल. राहुल की अनुपस्थिति पंजाब के लिए भारी गुजरी। मौजूदा सत्र में चार अर्धशतक सहित 331 रन बना चुके राहुल एपेंडिसाइटिस से पीड़ित होकर अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती हैं और उनका ऑपरेशन किया जाना है।
हालांकि राहुल के सलामी जोड़ीदार और टीम की बागडोर संभाल रहे मयंक अग्रवाल ने 99 रनों (58 गेंद, चार छक्के, आठ चौके) की अच्छी पारी खेली, लेकिन टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे पंजाब के अन्य बल्लेबाज नहीं खुल सके और टीम 20 ओवरों में छह विकेट पर 166 रनों तक ही पहुंच सकी। दिल्ली को यह लक्ष्य हासिल करने में तनिक भी दिक्कत नहीं हुई, जिसने 17.4 ओवरों में तीन विकेट पर 167 रन बना लिए। पंजाब के लिए सांत्वना की बात यही थी कि मयंक को ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।
ऑरेंज कैप की होड़ में शिखर आगे निकले
अनुभवी शिखर धवन (नाबाद 69 रन, 47 गेंद, दो छक्के, छह चौके) और पृथ्वी शॉ (39 रन, 22 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके) की सलामी जोड़ीने 37 गेंदों पर ही 63 रनों की साझेदारी से दल को मजबूत शुरुआत दी, जिससे जीत आसान हो गई। इसी पारी के दौरान धवन ऑरेंज कैप की होड़ में के.एल. राहुल को पछाड़ शिखर पर पहुंच गए। वह अब तक आठ मैचों में तीन अर्धशतक सहित 380 रन बना चुके हैं।