भारत-पाक तनाव के बीच स्थगित की जा सकती है आईपीएल-18, धर्मशाला में पंजाब बनाम दिल्ली मैच बीच में रद
धर्मशाला, 8 मई। भारत-पाकिस्तान के बीच पनप रहे युद्ध जैसे हालात के कारण टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-18) के मौजूदा सत्र को बीच में ही स्थगित किया जा सकता है। ताजा घटनाक्रम के मद्देनज भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) की गुरुवार को देर शाम बैठक हुई। बीसीसीआई ने शुक्रवार (9 मई) को भी बैठक बुलाई है और आईपीएल 2025 पर आखिरी निर्णय ले सकता है। इस समय बीसीसीआई की पहली प्राथमिकता विदेशी खिलाड़ियों को घर भेजने की है।
पंजाब किंग्स ने एक विकेट पर बनाए थे 122 रन
इस बीच भारत-पाकिस्तान तनाव के ही चलते गुरुवार को यहां पंजाब किंग्स (PBKS) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC) का मुकाबला बीच में ही रद कर दिया गया। उस समय पंजाब किंग्स ने 10.1 ओवरों में एक विकेट पर 122 रन बनाए थे।
बिजली गुल होने के बाद स्टेडियम खाली करा दिया गया
दरअसल, पाकिस्तान की ओर से भारत के कई सीमावर्ती राज्यों में मिसाइल हमले की खबरों के बीच रात्रि लगभग 9.30 बजे हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) स्टेडियम के लाइट टॉवर अंधेरे में डूब गए। ब्लैक आउट के बाद ही बीसीसीआई ने असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया और दर्शकों से HPCA स्टेडियम को खाली करा दिया गया।

खिलाड़ियों को विशेष वंदे भारत ट्रेन से दिल्ली भेजा गया
मैच रद होने के बाद खिलाड़ियों को धर्मशाला से दिल्ली लाने के लिए एक विशेष ट्रेन चलाई गई। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को प्राथमिकता के आधार पर लाने के लिए वंदे भारत ट्रेन की व्यवस्था की।
स्थिति के अनुरूप हम फैसला करेंगे – बोर्ड सचिव सैकिया
BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, ‘सब कुछ ध्यान में रखते हुए हमने यह मैच रद करने का फैसला किया है। अभी हालात ठीक नहीं हैं, इसीलिए हमने आठ मई का मैच रद किया है। पड़ोसी देश हालात को खराब करने की कोशिश कर रहा है। खिलाड़ियों, दर्शकों और सहयोगी स्टाफ की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। हम वह सब करेंगे, जो राष्ट्र के सर्वोत्तम हित में होगा। हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं और उसके अनुसार ही फैसला करेंगे।’

प्रियांश व प्रभसिमरन ने पहले विकेट पर जोड़े थे तेज 122 रन
मैच की बात करें तो बारिश के चलते यह पहले ही लगभग एक घंटे विलंब यानी 8.30 बजे से शुरू हुआ था। पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाले मेजबान दल को प्रियांश आर्य (70 रन, 34 गेंद, छह छक्के, पांच चौके) और प्रभसिमरन सिंह (नाबाद 50 रन, 28 गेंद, सात चौके) ने तेज शुरुआत दी और सिर्फ 62 गेंदों पर 122 रन आ गए।
इस दौरान प्रियांश ने जहां सत्र का तीसरा पचासा जड़ा वहीं प्रभसिमरन के बल्ले से लगातार चौथा व कुल पांचवां अर्धशतक निकला। हालांकि 11वें ओवर की पहली गेंद पर टी. नटराजन ने प्रियांश को लौटाया, तभी स्टेडियम की बिजली गुल हो गई। इसके बाद खेल को कुछ देर के लिए रोका गया। फिलहाल, ब्रेक लंबा होता देख खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम में जाने को कहा गया और दर्शकों से तुरंत मैदान खाली करने का अनुरोध किया गया।
पंजाब किंग्स बनाम MI मैच धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित
गौरतलब है कि पंजाब किंग्स का मुंबई इंडियंस के खिलाफ प्रस्तावित अगला मैच 11 मई को धर्मशाला में ही होना था, जिसे अहमदाबाद स्थानांतरित किया जा चुका है। दिल्ली कैपिटल्स उसी दिन दिल्ली में गुजरात टाइटंस से खेलेगा।
शुक्रवार का मैच : लखनऊ सुपर जाएंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (लखनऊ, शाम 7.30 बजे)।
