
अजेय भारत ने लगातार दूसरी बार जीता अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप, फाइनल में द. अफ्रीका 9 विकेट से परास्त
कुआलालम्पुर, 2 फरवरी। भारतीय महिलाओं ने रविवार को यहां आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के एकतरफा फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से शिकस्त दी और टूर्नामेंट में अपने अपराजेय क्रम को लगातार दूसरी खिताबी जीत के साथ विराम दिया।
̷H̷i̷s̷t̷o̷r̷y̷ 𝐇𝐞𝐫-story in the making
#U19WorldCup pic.twitter.com/Sr0Pry4RyU
— ICC (@ICC) February 2, 2025
A second straight World Cup triumph speaks volumes of India's depth of talent. Be it the pay-parity under Mr Jay Shah’s tenure, the WPL or a strong age-group structure, the Board remains fully committed ensuring that Indian Cricket continues to thrive across all levels. India are… pic.twitter.com/RLHRC4Btm5
— BCCI (@BCCI) February 2, 2025
खिताबी जीत में गोंगाडी त्रिशा का बहुमुखी प्रदर्शन
भारत की इस शानदार जीत में गोंगाडी त्रिशा ने हरफनमौला प्रदर्शन (तीन विकेट और नाबाद 44 रन) से अहम भूमिका निभाई। उन्होंने न सिर्फ ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार जीता वरन उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ भी घोषित किया गया। तेलंगाना की इस 19 वर्षीया क्रिकेटर ने टूर्नामेंट के दौरान सात मैचों में सर्वाधिक 309 रन बनाए और सात विकेट लिए।
Matches
Runs
Wickets
A brilliant all-round display from G Trisha as she wins the Player of The Tournament award
![]()
#TeamIndia | #U19WorldCup pic.twitter.com/DVTjH9rc3t
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 2, 2025
भारतीय स्पिनर्स ने दक्षिण अफ्रीका को 82 रनों पर समेटा
बेयूमास क्रिकेट ओवल में पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम भारतीय स्पिनर्स – गोंगाडी (3-15), वैष्णवी शर्मा (2-23), आयुषी शुक्ला (2-9) व पारुनिका सिसोदिया (2-6) के सामने 20 ओवरों में 82 रनों पर सिमट गई। जवाब में भारत ने 11.2 ओवरों में एक विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
![]()
𝗠. 𝗢. 𝗢. 𝗗 straight after a memorable title triumph!
![]()
#TeamIndia
| #U19WorldCup pic.twitter.com/nJOELSNO1f
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 2, 2025
A clinical display from India in the #U19WorldCup 2025 Final to successfully defend their crown
Don’t miss the Final Highlights
https://t.co/XYnsAWdEUO
— ICC (@ICC) February 2, 2025
गोंगाडी व चलके के बीच अटूट 48 रनों की साझेदारी
हालांकि जी कमालिनी (आठ रन, 13 गेंद, एक चौका) ज्यादा दूर नहीं जा सकीं और पांचवें ओवर में 36 के योग पर कायला रेनेके ने उन्हें लौटा दिया। लेकिन गोंगाडी (नाबाद 44 रन, 33 गेंद, आठ चौके) व सानिका चलके (नाबाद 26 रन, 22 गेंद, चार चौके) ने 41 गेंदों पर अटूट 48 रनों की साझेदारी से 52 गेंदों के रहते टीम की खिताबी जीत सुनिश्चित कर दी।
Wickets
* Runs
G Trisha's brilliant all-round performance powered #TeamIndia to victory in the Final and helped her bag the Player of the Match award
![]()
Scorecard
https://t.co/hkhiLzuLwj #SAvIND | #U19WorldCup pic.twitter.com/zALmitmvNa
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 2, 2025
इसके पूर्व दक्षिण अफ्रीकी पारी की शुरुआत ही हाहाकारी रही, जब पांचवें ओवर की शुरुआत में 20 रनों के भीतर तीन बल्लेबाज लौट गईं। छठे क्रम पर उतरीं माइक वान वूर्स्ट (23 रन, 18 गेंद, तीन चौके) टीम की सर्वोच्च स्कोरर रहीं।
Matches
Wickets
A hat-trick to her name as well!![]()
Congratulations to Vaishnavi Sharma – the Highest Wicket-Taker in the #U19WorldCup!
#TeamIndia pic.twitter.com/Mb9e7cfFsD
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 2, 2025
वूर्स्ट के अलावा ओपनर जेमा बोथा (16 रन, 14 गेंद, तीन चौके), फे काउलिंग (15 रन, 20 गेंद, एक छक्का) व कराबो मेसो (10 रन) दहाई में पहुंचीं जबकि चार बल्लेबाजों का खाता नहीं खुल सका। गोंगाडी, वैष्णवी, आयुषी व पारुनिका के अलावा पेसर शबनम शकील ने भी एक विकेट लिया।
2023
2025
𝐁𝐀𝐂𝐊-𝐓𝐎-𝐁𝐀𝐂𝐊 𝐰𝐢𝐧𝐬 𝐟𝐨𝐫 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚
#U19WorldCup pic.twitter.com/jOR3bzk1p7
— ICC (@ICC) February 2, 2025
शेफाली वर्मा के नेतृत्व में 2023 में भारत ने जीता था पहला संस्करण
वस्तुतः इस टूर्नामेंट की शुरुआत 2023 में हुई थी और पहले ही संस्करण में भारतीय टीम ने शेफाली वर्मा की कप्तानी में चैम्पियन का श्रेय अर्जित किया था। अब टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण में निकी प्रसाद की कप्तानी में भारतीय टीम उपाधि रक्षा में सफल रही। भारत की सीनियर और जूनियर महिला टीमों को मिलाकर 2023 के बाद यह दूसरी बार है, जब कोई आईसीसी ट्रॉफी अपने घर आई हो।