
अजेय भारत ने नौवीं बार जीती सैफ फुटबॉल ट्रॉफी, सडेन डेथ पेनाल्टी शूटआउट तक खिंचे फाइनल में कुवैत को शिकस्त दी
बेंगलुरु, 4 जुलाई। गत चैंपियन भारत ने मंगलवार को यहां सडेन डेथ पेनाल्टी शूटआउट तक खिंचे रोमांचक फाइनल में कुवैत को 5-4 से हराकर 14वीं दक्षिण एशियाई फुटबॉल फेडरेशन (सैफ) चैंपियनशिप में सर्वजेता का गौरव अर्जित किया। सुनील छेत्री की अगुआई में उतरी मेजबान टीम ने टूर्नामेंट में अपना अपराजेय क्रम जारी रखते हुए लगातार दूसरी और कुल नौवीं बार ट्रॉफी अपने नाम की।
मां, तुझे सलाम
#KUWIND
#SAFFChampionship2023
#IndianFootball
pic.twitter.com/r2W46hI6qi
— Indian Football Team (@IndianFootball) July 4, 2023
13वां फाइनल खेलने उतरे मेजबानों ने पिछड़ने के बाद वापसी की
श्री कांतीरवा स्टेडियम में घरेलू दर्शकों के अपार उत्साहवर्धन के बीच 13वीं बार फाइनल खेलने उतरी भारतीय टीम ने शुरुआती लीड खाने के बाद मध्यांतर के पहले ही कुवैत से बराबरी कर ली। इसके बाद निर्धारित समय व 30 मिनट के अतिरिक्त समय में फैसला न निकलने के कारण पेनाल्टी शूटआउट लागू किया गया, जहां छेत्री एंड कम्पनी ने श्रेष्ठता साबित कर दी।
Hero Tri-Nation Cup
Hero Intercontinental Cup
Bangabandhu SAFF ChampionshipHat-trick of championships for
![]()
#KUWIND
#IndianFootball
pic.twitter.com/AaXq26vXik
— Indian Football Team (@IndianFootball) July 4, 2023
गौरतलब है कि ग्रुप चरण में अपराजेय रहते हुए भारत ने पाकिस्तान व नेपाल को धूल चटाई थी और कुवैत के खिलाफ ड्रॉ खेला था। ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंचे मेजबान दल ने सेमीफाइनल में गोलरहित ड्रॉ के बाद पेनाल्टी शूटआउट में ही लेबनान को शिकस्त दी थी।
INDIA are SAFF 𝐂𝐇𝐀𝐌𝐏𝐈𝐎𝐍𝐒 for the
th time!
1993
1997
1999
2005
2009
2011
2015
2021
𝟮𝟬𝟮𝟯#SAFFChampionship2023 #BlueTigers
#IndianFootball
pic.twitter.com/3iLJQSeyWG
— Indian Football Team (@IndianFootball) July 4, 2023
फाइनल में कुवैत के लिए शबीब अल खलिदी ने 14वें मिनट में गोल किया तो 39वें मिनट में लालियानजुआला छांगटे ने गोल दागकर भारत को बराबरी की। दूसरे हाफ में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने काफी जोर आजमाइश की, लेकिन गोल करने में सफलता हाथ नहीं लगी।
Successful Penalty Shoouts in a row! INDIA
ARE THE SAFF CHAMPIONS AGAIN!
KUW
-
IND
:
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
:
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
@FanCode & @ddsportschannel
#KUWIND
#SAFFChampionship2023
#IndianFootball
pic.twitter.com/pmm0mT3gcA
— Indian Football Team (@IndianFootball) July 4, 2023
निर्धारित 90 मिनट के बाद अतिरिक्त समय में भी फैसला नहीं हो सका, जिसके बाद विजेता का फैसला पेनाल्टी शूटआउट में हुआ। पेनाल्टी शूटआउट के पांच दौर के बाद भी स्कोर 4-4 था, जिसके बाद सडन डेथ पर फैसला हुआ। महेश नोरेम ने स्कोर किया और भारत के गोलकीपर गुरप्रीत संधू ने डाइव लगाकर खालिद हाजिया का शॉट बचाकर टीम की जीत सुनिश्चित की।