1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. हरियाणा के नूंह में बृजमंडल यात्रा से पहले इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं बंद, 2500 सुरक्षाकर्मी तैनात, ड्रोन से हो रही निगरानी
हरियाणा के नूंह में बृजमंडल यात्रा से पहले इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं बंद, 2500 सुरक्षाकर्मी तैनात, ड्रोन से हो रही निगरानी

हरियाणा के नूंह में बृजमंडल यात्रा से पहले इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं बंद, 2500 सुरक्षाकर्मी तैनात, ड्रोन से हो रही निगरानी

0
Social Share

नूंह, 14 जुलाई। हरियाणा के नूंह में हर साल की तरह इस बार भी सावन के पहले सोमवार पर बृजमंडल यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा नूंह के नल्हरेश्वर महादेव मंदिर से शुरू होकर पुन्‍हाना के श्रृंगेश्वर मंदिर तक जाएगी। यात्रा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

नूंह जिले में इंटरनेट और बल्क एसएमएस सेवाएं बंद की गई हैं। यहां दो साल पहले जलाभिषेक यात्रा पर हमला हो गया था। इसके बाद फायरिंग और आगजनी हुई थी। इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इस बार भी बृजमंडल यात्रा से पहले रात के समय तावडू में मजार तोड़ दी गई। हालांकि, अब तक किसी तरह के हंगामे की खबर नहीं है।

प्रशासन ने इस बार किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। बृजमंडल जलाभिषेक शोभा यात्रा के दौरान जमीन से आसमान तक नूंह पुलिस पैनी नजर रखेगी। 24 घंटे के लिए इंटरनेट और बल्‍क एसएमएस सेवाएं सस्पेंड करने के साथ ही 24 डयूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए हैं और डीजे बजाने पर भी पूरी तरह पाबंदी है।

  • 24 डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि यात्रा के सफल आयोजन के लिए अलग-अलग स्थानों पर 24 डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। 12 ड्यूटी मजिस्ट्रेट को रिजर्व रखा गया है। पुलिस और पैरा मिल्ट्री फोर्स की 22 टुकड़ियां तैनात की गई हैं, जिनमें घोड़ा पुलिस, डॉग और बम स्क्वायड दस्ते भी शामिल हैं। रात के समय नाइट विजन ड्रोन से निगरानी की जाएगी। नूंह शहर की ओर विभिन्न सड़क मार्गों से आने वाले भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्ट कर दिया गया है।

  • कब तक बंद रहेगा इंटरनेट

13 जुलाई रात 9 बजे से 14 जुलाई रात 9 बजे तक 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी। बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज से जुड़ी एसएमएस सुविधा पहले की तरह जारी रहेंगी। ये आदेश कानून व्यवस्था के सुचारू प्रबंधन के लिए गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव की तरफ से जारी किए गए हैं। दो साल पहले यात्रा के दौरान हुई हिंसा को देखते हुए पूरे जिले को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

  • ड्रोन से हो रही है निगरानी

बृजमंडल यात्रा को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। ड्रोन से निगरानी हो रही है। 14 डीएसपी और पुलिस की 22 कंपनियां सुरक्षा के लिए तैनात की गई हैं। जिला प्रशासन ने बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा के तीनों मंदिरों का निरीक्षण किया। जिले की सभी सीमाओं पर नाके लगाए गए हैं। डीसी विश्राम कुमार मीणा का कहना है कि यात्रा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस बार यह यात्रा बहुत ही अच्छे तरीके से निकल जाएगी।

  • 80 किमी लंबी यात्रा में शामिल होंगे हजारों भक्त

यह जलाभिषेक यात्रा नल्हड़ महादेव मंदिर से शुरू होगी और होकर फिरोजपुर झिरका के झिर मंदिर होते हुए पुन्‍हाना के श्रृंगेश्वर मंदिर तक जाएगी। 80 किलोमीटर लंबी इस यात्रा में हजारों की संख्या में शिव भक्त शामिल होंगे। प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। दो साल पहले बृजमंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा के बाद से प्रशासन यात्रा को लेकर अलर्ट है।

बृजमंडल यात्रा को देखते हुए इंटरनेट बंद कर दिया गया है। इस दौरान बल्क एसएमएस सेवाएं भी सस्पेंड रहेंगी। पूरे नूंह को अभेद्य किला बना दिया गया है। जमीन से आसमान तक निगरानी की जा रही है। शहर के सभी एंट्री प्वाइंट सील हैं। यात्रा में शामिल होने के लिए जो गाड़ियां नूंह पहुंच रही हैं, उन्हें पूरी चेकिंग के बाद ही एंट्री दी जा रही है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code