अफगानिस्तान में अंतरिम तालिबानी सरकार का गठन, मुल्ला हसन अखुंद प्रधानमंत्री नियुक्त
काबुल, 7 सितम्बर। दशकों तक चले खूनी संघर्ष के उपरांत अफगानिस्तान पर पिछले माह कब्जा करने वाले इस्लामिक कट्टरपंथी संगठन तालिबान ने देश में भावी सरकार का गठन कर दिया है। इस क्रम में तालिबान ने मंगलवार की शाम अंतरिम सरकार के लिए कार्यवाहक मंत्रियों की घोषणा की। उसने यह भी कहा कि घोषित मंत्रिमंडल एक अंतरिम कैबिनेट है।
अब्दुल गनी बरादर उप प्रमुख, मुल्ला याकूब रक्षा मंत्री, हक्कानी को गृह मंत्रालय
तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने मंगलवार की शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मुल्ला मुहम्मद हसन अखुंदजादा सरकार के मुखिया होंगे और मुल्ला अब्दुल गनी बरादर सरकार में उप प्रमुख होंगे। मुल्ला याकूब रक्षा मंत्री और सिराजुद्दीन हक्कानी गृहमंत्री होंगे।
खैरउल्लाह खैरख्वा को सूचना मंत्री का पद दिया गया है तो अब्दुल हकीम को न्याय मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है।शेर अब्बास स्टानिकजई को उप विदेश मंत्री बनाया गया है। वहीं तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद को सूचना एवं संस्कृति मंत्रालय में उप मंत्री की कमान दी गई है।
केयरटेकर सरकार में कट्टर तालिबानी नेताओं को तवज्जो
बताया जा रहा है कि तालिबान ने केयरटेकर सरकार में उन तालिबानी नेताओं को तवज्जो दी है, जो 20 वर्षों से अमेरिका समर्थित अफगानिस्तान के खिलाफ मोर्चा खोले हुए थे। अंतरराष्ट्रीय समुदाय की मांग थी कि गैर तालिबानियों को भी सरकार में शामिल किया जाए, लेकिन यह मांग पूरी होती नहीं दिखी।
गौरतलब है कि तालिबान द्वारा पिछले कुछ दिनों से सरकार बनाने की तैयारी की जा रही थी। हालांकि, दो-तीन बार एलान टाल भी दिया गया था। माना जा रहा था कि तालिबान और हक्कानी नेटवर्क के बीच सत्ता संघर्ष को लेकर कुछ विवाद चल रहा है। फिलहाल अब सरकार गठन के एलान के साथ ही विवाद थमता प्रतीत हो रहा है।
अंतरिम तालिबानी कैबिनेट
प्रधानमंत्री – मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद।
उप प्रधानमंत्री (1) – मुल्ला गनी बरादर।
उप प्रधानमंत्री (2) – मुल्ला अबदस सलाम।
गृहमंत्री – सिराजुद्दीन हक्कानी।
रक्षा मंत्री – मुल्ला याकूब।
सूचना मंत्री – खैरुल्लाह खैरख्वा।
सूचना मंत्रालय में डिप्टी मंत्री – जबीउल्ला मुजाहिद।
डिप्टी विदेश मंत्री – शेर अब्बास स्टानिकजई।
न्याय मंत्रालय – अब्दुल हकीम।
वित्त मंत्री – हेदयातुल्लाह बद्री।
मिनिस्टर ऑफ इकोनॉमी – कारी दीन हनीफ।
शिक्षा मंत्री – शेख नूरुल्लाह।
हज और धार्मिक मामलों के मंत्री – नूर मोहम्मद साकिब।
जनजातीय मामलों के मंत्री – नूरुल्लाह नूरी।
ग्रामीण पुनर्वास और विकास मंत्री – मोहम्मद यूनुस अखुंदजादा।
लोक निर्माण मंत्री – अब्दुल मनन ओमारी।
पेट्रोलियम मंत्री – मोहम्मद एसा अखुंद।