Site icon hindi.revoi.in

जम्मू-कश्मीर : नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ नाकाम, दो आतंकी ढेर, सघन तलाशी अभियान जारी

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

बारामूला, 5 अप्रैल। उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में उरी के सहुरा नाला इलाके में नियंत्रण रेखा (LoC) पर सुरक्षा बलों द्वारा घुसपैठ की कोशिश नाकाम करने के बाद एक और अज्ञात आतंकवादी मारा गया है, जिससे मरने वालों की संख्या दो हो गई है। एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में अब तक दो आतंकवादी मारे गए हैं, एक शव बरामद हुआ है। इलाके में सघन तलाशी अभियान जारी है।

इससे पहले तड़के आतंकवादियों की गतिविधियों का पता चला था। घुसपैठियों को सुरक्षा बलों ने चुनौती दी, जिसके बाद गोलीबारी हुई। अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी के दौरान आतंकवादी मारा गया, जिसकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है।

इस बीच राजौरी जिले में दो अलग-अलग जगहों पर संदिग्ध देखे जाने की सूचना पर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान छेड़ दिया है। इस तलाशी अभियान में गुरुवार देर शाम तक कोई सफलता नहीं मिली, लेकिन तलाशी अब भी जारी है।

थन्ना मंडी तहसील में पड़ने वाले डोरी माल के जंगल में गुरुवार की दोपहर बाद तीन बजे के करीब सुरक्षा बलों ने बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया। सूत्रों का कहना है कि स्थानीय लोगों ने जंगल के अंदर तीन संदिग्ध देखे जाने के बाद तुरंत इसकी जानकारी पास में तैनात सेना के जवानों को दी। सेना ने पुलिस और सीआरपीएफ से साझा किया और संयुक्त रूप से जंगली क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान छेड़ दिया।

Exit mobile version