Site icon hindi.revoi.in

FIH हॉकी जूनियर पुरुष विश्व कप : मेजबान भारत की चुनौती सेमीफाइनल में टूटी, चैम्पियन जर्मनी ने 5-1 से धराशायी किया

Social Share

चेन्नई, 7 दिसम्बर। FIH हॉकी जूनियर पुरुष विश्व कप में रविवार को मेजबान भारत की चुनौती टूट गई, जब एकतरफा सेमीफाइनल में मौजूदा चैम्पियन जर्मनी ने 5-1 की बड़ी जीत से 10वीं बार फाइनल में जगह सुरक्षित कर की।

दो वर्ष पूर्व कुआलालंपुर में फ्रांस को हराकर सातवीं बार चैम्पियन बने जर्मनी ने यहां मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम में दो बार के पूर्व विजेताओं के, जिन्होंने अंतिम बार 2016 में घरेलू टर्फ (लखनऊ) पर खिताब जीता था, खिलाफ शुरुआत से ही हमलों की बौछार कर दी और तीसरे क्वार्टर की समाप्ति तक उसके खाते में 4-0 की लीड दर्ज हो चुकी थी।

भारत का इकलौता गोल अनमोल एक्का ने अंतिम क्वार्टर में किया

जर्मनी के लिए दो गोल करने वाले लुकास कोसेल ने 14वें मिनट में पेनाल्टी स्ट्रोक भुनाया तो मध्यांतर से ठीक पहले शॉर्ट कॉर्नर पर निशाना साधा। उनके अलावा टिटस वेक्स (15वां मिनट), योनास जेर्सम वोन (40वां मिनट) व बेन हैसबाक (49वां मिनट) ने एक-एक गोल किया। वहीं अंतिम क्वार्टर में 50वें मिनट में लगातार दो शॉर्ट कॉर्नर अर्जित कर तनिक जोर दिखा सके भारत का इकलौता गोल दूसरे पेनाल्टी कॉर्नर पर अनमोल एक्का ने किया।

पहली बार फाइनल में पहुंचा स्पेन बुधवार को जर्मनी को खिताबी टक्कर देगा

प्रतियोगिता के 14वें संस्करण में जर्मनी अब बुधवार (10 दिसम्बर) को अपने आठवें खिताब के लिए स्पेन से खेलेगा, जिसने कड़े सेमीफाइनल में दो बार के पूर्व चैम्पियन अर्जेंटीना पर 2-1 की रोमांचक जीत से पहली बार फाइनल में जगह बनाई। वहीं खिताबी मुकाबले से पहले भारत कांस्य पदक के लिए अर्जेंटीना का सामना करेगा।

आज ही खेले गए अन्य वर्गीकरण मैचों में बेल्जियम ने गत उपजेता फ्रांस को 3-2 से हराकर पांचवें-छठे स्थान के लिए होने वाले क्लासिफिकेशन मैच में जगह बनाई। बेल्जियम अब 10 दिसम्बर को नीदरलैंड्स से खेलेगा, जिसने न्यूजीलैंड को 6-3 से परास्त किया। न्यूजीलैंड सातवें-आठवें स्थान के लिए क्लासिफिकेशन मैच में फ्रांस से भिड़ेगा।

Exit mobile version