ICC महिला विश्व कप : भारत का अभियान शुरू, अमनजोत व दीप्ति की शतकीय भागीदारी के बाद स्पिनरों के जाल में फंसा श्रीलंका
गुवाहाटी, 30 सितम्बर। बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार की रात अमनजोत कौर (58 रन, 56 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) और दीप्ति शर्मा (53 रन, 53 गेंद, तीन चौके) के जिम्मेदाराना अर्धशतकीय प्रहारों एवं नाजुक वक्त पर उनके बीच निभी शतकीय भागीदारी के बाद स्पिनरों के फिरकी जाल में श्रीलंका उलझ गया। इसका परिणाम यह हुआ कि बारिश से बाधित उद्घाटन मैच में मेजबान भारत ने संयुक्त मेजबान श्रीलंका को डकवर्थ/लुईस (DLS) पद्धति के जरिए 59 रनों से हरा दिया और ICC महिला एक दिनी विश्व कप में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।
Deepti Sharma shines as India begin their #CWC25 campaign in style with a commanding win over Sri Lanka 🔥#INDvSL 📝: https://t.co/QmU0lW8d7a pic.twitter.com/1hLwq8CD4D
— ICC (@ICC) September 30, 2025
अमनजोत व दीप्ति ने सातवें विकेट पर जोड़े बहुमूल्य 103 रन
पहले बल्लेबाजी पर बाध्य भारत की पारी के दौरान दो बार की बारिश में लगभग दो घंटे की बाधा के कारण ओवरों में संख्या घटाकर 47 करनी पड़ी थी। खैर, पारी के मध्य में बल्लेबाजों की लड़खड़ाहट के बाद अमनजीत व दीप्ति के बीच सातवें विकेट के लिए 99 गेंदों पर हुई 103 रनों की बहुमूल्य साझेदारी से भारत ने 47 ओवरों में 269 रन बनाए।
📸 📸
A cracking way to set the ball rolling in #CWC25 for #TeamIndia! 🙌 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/lcSNn79t77#WomenInBlue | #INDvSL pic.twitter.com/KGoYLhr67f
— BCCI Women (@BCCIWomen) September 30, 2025
दीप्ति, स्नेह व श्री चरणी की फिरकी के सामने श्रीलंका 211 पर सिमटा
जवाब में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ ऑफ स्पिनरद्वय दीप्ति शर्मा (3-54) व स्नेह राणा (2-32) एव वामहस्त स्पिनर श्री चरणी (2-37) की बलखाती गेंदों के सामने श्रीलंकाई पारी 45.4 ओवरों में 211 रनों सिमट गई। पारी की शुरुआत करने उतरीं कप्तान चमारी अटापट्टू 43 रन (47 गेंद, तीन छक्के, चार चौके) बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं जबकि नीलाक्षिका सिल्वा 35 रन, 29 गेंद, एक छक्का, चार चौके) व हर्षिता समरविक्रमा (29 रन, 45 गेंद, तीन चौके) 20 से ऊपर पहुंचने वाली अन्य दो बल्लेबाज रहीं।
A crucial fifty ✅
A 3⃣-wicket haul ✅
Showcasing her all-round abilities in style ✅Deepti Sharma with the Player of the Match award as #TeamIndia make a winning start to our #CWC25 campaign! 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/lcSNn79t77#WomenInBlue | #INDvSL pic.twitter.com/bmYSKmdJ6m
— BCCI Women (@BCCIWomen) September 30, 2025
प्रतिका व हरलीन के बीच दूसरे विकेट पर 67 रनों की भागीदारी
इसके पूर्व भारतीय पारी के दौरान स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (आठ रन, 10 गेंद, दो चौके) भले ही जल्द लौट गईं। लेकिन हरलीन देओल (48 रन, 64 गेंद, छह चौके) व युवा ओपनर प्रतिका रावल (37 रन, 59 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ने संभलकर खेलते हुए दूसरे विकेट के लिए 96 गेंदों पर 67 रनों की साझेदारी कर दी।
All-round brilliance from Deepti Sharma was the game-changer in India’s comprehensive win over Sri Lanka 👊
Catch the match highlights 🎥👇https://t.co/9x3J64bLHk
— ICC (@ICC) September 30, 2025
इनोका रणवीरा ने 26वें ओवर में किए तीन शिकार
वामहस्त स्पिनर इनोका रणवीरा (4-46) ने 20वें ओवर में प्रतिका को आउट कर खतरनाक बनती भागीदारी तोड़ी तो हरनील के साथ कप्तान हरमनप्रीत कौर (21 रन, 19 गेंद, दो चौके) ने स्कोर 25 ओवरों में 120 तक पहुंचाया। हालांकि यहीं मेजबान बल्लेबाजी पंक्ति लड़खड़ाती प्रतीत हुई, जब रणवीरा ने 26वें ओवर में बड़ा झटका दिया और हरनील, हरमनप्रीत व जेमिमा रॉड्रग्स (0) के रूप में तीन बल्लेबाजों का शिकार कर लिया। उधर अगले ओवर में चमारी अटापट्टू ने ऋचा घोष (दो रन) को सस्ते में निबटा दिया (6-124)।

4 रनों की वृद्धि पर लौट चुकी थीं 4 बल्लेबाज
इस प्रकार 12 गेंदों के भीतर चार रनों की वृद्धि पर चार बल्लेबाज लौट चुकी थीं। फिलहाल दीप्ति व अमनजोत ने न सिर्फ बिखराव रोका वरन शतकीय भागीदारी से भारतीय खेमे को उत्साहित कर दिया।
अमनजोत को 44वें ओवर में उदेशिका प्रबोधनी (2-55) ने अपना दूसरा शिकार बनाया तो स्नेह राणा (नाबाद 28 रन, 15 रन, दो छक्के, दो चौके) ने तेज हाथ दिखाते हुए दीप्ति संग सिर्फ 22 गेंदों पर 42 रन जोड़कर दल को मजबूत स्कोर प्रदान किया, बाद में श्रीलंका के लिए अप्राप्य साबित हुआ। दीप्ति पारी की अंतिम गेंद पर आउट हुईं।
भारत अगला मैच कोलंबो में पाकिस्तान से 5 अक्टूबर को खेलेगा
आठ टीमों की राउंड रॉबिन लीग में भारत का अगला मैच पाकिस्तान से पांच अक्टूबर को कोलंबो में खेला जाएगा। अन्य प्रतिभागी टीमों में मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड व बांग्लादेश शामिल हैं।
बुधवार का मैच : ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड की टीमें इंदौर में दो-दो हाथ करेंगी। यह दिवा-रात्रि मुकाबला अपराह्न तीन बजे से खेला जाएगा।
