1. Home
  2. हिंदी
  3. खेल
  4. बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल : भारतीय महिला क्रिकेट टीम स्वर्ण पदक की देहरी पर, सेमीफाइनल में इंग्लैंड को दी शिकस्त
बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल : भारतीय महिला क्रिकेट टीम स्वर्ण पदक की देहरी पर, सेमीफाइनल में इंग्लैंड को दी शिकस्त

बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल : भारतीय महिला क्रिकेट टीम स्वर्ण पदक की देहरी पर, सेमीफाइनल में इंग्लैंड को दी शिकस्त

0
Social Share

बर्मिंघम, 6 अगस्त। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार को यहां एजबेस्टन ग्राउंड पर बल्ले के बाद गेंद से जानदार प्रदर्शन करते हुए पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड को चार रनों से शिकस्त दी और स्वयं को स्वर्ण पदक की देहरी पर ला खड़ा किया।

हरमनप्रीत की टीम ने 2017 विश्व कप फाइनल में हार का हिसाब चुकाया

हरमनप्रीत कौर की टीम ने इसके साथ ही लार्ड्स के मैदान पर 2017 वनडे विश्व कप के फाइनल में मिली हार का हिसाब बराबर कर दिया। राष्ट्रमंडल खेलों में पहली बार शामिल की गई क्रिकेट स्पर्धा का फाइनल सात अगस्त को होगा, जिसमें भारत की ऑस्ट्रेलिया टक्कर होगी। ऑस्ट्रेलिया ने दिन के दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को तीन गेंदों के रहते पांच विकेट से मात दी।

ओपनर मंधाना का आक्रामक पचासा, जेमिमा की नाबाद पारी

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ओपनर स्मृति मंधाना के आक्रामक अर्धशतक (61 रन, 32 गेंद, तीन छक्के, आठ चौके) एवं जेमिमा रॉड्रिग्स (नाबाद 44 रन,31 गेंद, सात चौके) सहित अन्य बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से पांच विकेट पर 164  बनाए थे।

नाजुक वक्त पर स्नेह राणा की कसी गेंदबाजी

जवाब में आल राउंडर स्नेह राणा (2-28) की तनावपूर्ण अंतिम ओवरों में कसी गेंदबाजी की बदौलत अंग्रेज महिलाएं छह विकेट पर 160 रनों तक पहुंच सकीं। जरूरत के वक्त कप्तान नेटली सीवर (41 रन, 43 गेंद, एक छक्का, दो चौके) व विकेटकीपर एमी जोंस (31 रन, 24 गेंद, तीन चौके) के रूप में दोनों बल्लेबाज रन आउट हो गईं।

अंतिम 24 गेंदों पर 32 रन नहीं बना सकीं अंग्रेज बल्लेबाज

नेटली सीवर व एमी जोंस के बीच 54 रनों की मजबूत साझेदारी के बीच इंग्लैंड की टीम तीन विकेट पर 132 रन बनाकर एक समय अच्छी स्थिति में थी और उसे 24 गेंदों पर महज 33 रन चाहिए था। लेकिन दीप्ति शर्मा ने 17वें ओवर में जहां तीन रन दिए तो अगले ओवर में ऑफ स्पिनर राणा ने भी तीन रन ही दिए और जोंस रन आउट हो गईं।

पूजा वस्त्राकर ने 19वें ओवर में 13 रनों की कीमत पर सीवर को रन आउट कराया। अंतिम ओवर में इंग्लैंड को 14 रनों की दरकार थी तो राणा ने फिर कमाल किया और पहली पांच गेंदों पर एक विकेट के बीच सिर्फ तीन रन देकर इंग्लैंड के हाथ से मैच छीन लिया। अंतिम गेंद पर सोफी एक्लेस्टोन ने छक्का जड़ा, लेकिन उसका कोई फायदा नहीं था।

मंधाना के नाम 23 गेंदों पर तीव्रतम टी20 अर्धशतक

इसके पूर्व मंधाना ने शेफाली वर्मा (15 रन, 17 गेंद, दो चौके) के साथ तेज शुरुआत की और पॉवरप्ले के छह ओवरों में 64 रन आ गए। इसी क्रम में मंधाना ने महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक भी जड़ दिया, जिसके लिए उन्होंने केवल 23 गेंद खेली।

स्कोर कार्ड

मंधाना व शेफाली के बीच 47 गेंदों पर 76 रनों की तेज साझेदारी के बाद जेमिमा ने कमान संभाली। उन्होंने पहले हरमनप्रीत (20 रन, 20 गेंद, एक छक्का, दो चौके) के साथ मिलकर स्कोर 14वें ओवर में स्कोर 106 तक पहुंचाया। इसके बाद जेमिमा और दीप्ति शर्मा (22 रन, 20 गेंद, दो चौके) के बीच चौथे विकेट के लिए हुई 53 रनों की साझेदारी से स्कोर 160 के करीब पहुंच गया।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code