भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, IT शेयरों की जमकर हुई खरीदारी
मुंबई, 29 जनवरी। सूचना प्रौद्योगिकी (IT), पूंजीगत उत्पाद व औद्योगिक शेयरों में तेजी और मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को लगातर दूसरे दिन तेजी रही। यहां तक कि छोटे और मझोले शेयरों में भी शानदार रिकवरी देखने को मिली। FMCG को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी हरे निशान में रहे।
सेंसेक्स 631.55 अंक उछला
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 631.55 अंक यानी 0.83 प्रतिशत उछलकर 76,532.96 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 698.32 अंक चढ़कर 76,599.73 पर पहुंच गया था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 24 के शेयर लाभ में रहे जबकि छह में गिरावट दर्ज की गई।
निफ्टी ने 23150 का स्तर पार किया
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 205.85 अंक यानी 0.90 प्रतिशत बढ़कर 23,163.10 पर पहुंच गया। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 40 के शेयरों में बढ़ोतरी रही जबकि 10 लाल निशान में बंद हुए।
निवेशकों की पूंजी 7.94 लाख करोड़ रुपये बढ़ी
संवेदी सूचकांकों में मजबूत बढ़त का यह असर रहा कि शेयर बाजार के निवेशकों को आज करीब आठ लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ और बीएसई में लिस्टेट कम्पनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर 416.94 लाख करोड़ हो गया, जो पिछले कारोबारी सत्र में मंगलवार को 409 लाख करो़ड़ रुपये था। इस प्रकार बीएसए में लिस्टेड कम्पनियों का मार्केट कैप आज 7.94 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया।
जोमैटो ने लगभग 7 प्रतिशत की छलांग लगाई
सेंसेक्स के समूह में शामिल कम्पनियों में से जोमैटो ने लगभग सात प्रतिशत की छलांग लगाई। इसके अलावा टाटा मोटर्स, इन्फोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा और बजाज फाइनेंस के शेयरों में भी तेजी रही। इसके उलट, आईटीसी होटल, भारती एयरटेल, मारुति, एशियन पेंट्स और आईटीसी के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।
एफआईआई ने 4,920.69 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने मंगलवार को 4,920.69 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की। उधर वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.93 प्रतिशत गिरकर 76.77 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
