भारतीय शेयर बाजार में लगातार सातवें दिन तेजी, आईटी व ऑटो सेक्टर में लिवाली से सेंसेक्स 80 हजार के पार
मुंबई, 23 अप्रैल। वैश्विक बाजार में कमजोरी के बावजूद भारतीय शेयर बाजार में लगातार सातवें दिन तेजी का माहौल देखने को मिला और आईटी व ऑटो सेक्टर में भारी लिवाली के बीच बीएसई सेंसेक्स एक बार फिर 80,000 के स्तर को पार कर गया। वहीं एनएसई निफ्टी भी 24,300 के लेवल के ऊपर बंद हुआ।
ट्रंप के नरम लहजे व FII की खरीदारी का भी सकारात्मक असर
विश्लेषकों का मानना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नरम लहजे और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की दिलचस्पी से भी भारतीय शेयर बाजार की घबराहट कम की है। एफआईआई ने लगातार छठे दिन बड़ी मात्रा में शेयर खरीदे।
गौरतलब है कि ट्रंप ने पहले फेड चेयर जेरोम पॉवेल की ब्याज दरों में तेजी से कमी न करने के लिए आलोचना की थी। लेकिन उन्होंने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि पॉवेल को हटाने का उनका कोई इरादा नहीं है। हालांकि उन्होंने फिर से केंद्रीय बैंक से दरों में कटौती पर विचार करने का आग्रह किया है। भारतीय शेयर बाजार के सकारात्मक रुख का दूसरा पहलू यह भी है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों की दिलचस्पी बनी हुई है, जिन्होंने लगातार छठे कारोबारी सत्र में खरीदारी की।
सेंसेक्स में 520.90 अकों की उछाल
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 520.90 अंक या 0.65 फीसदी बढ़कर 80,116.49 पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान सूचकांक एक समय 658.96 अंक बढ़कर 80,254.55 तक जा पहुंचा था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 24 के शेयर लाभ में रहे जबकि छह में नुकसान दर्ज किया गया।
निफ्टी 161.70 अंकों की बढ़त से 24,328.95 पर बंद
दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी भी 161.70 अंक या 0.67 फीसदी बढ़कर 24,328.95 पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 39 के शेयर हरे निशान में बंद हुए जबकि 11 नुकसान में रहे।
सेक्टोरल फ्रंट पर नजर दौड़ाएं तो आईटी इंडेक्स में चार फीसदी की तेजी आई जबकि ऑटो इंडेक्स में दो फीसदी की बढ़त देखने को मिली। वहीं पीएसयू बैंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.5-1 फीसदी की गिरावट आई।
एचसीएल टेक में सर्वाधिक 7.7 फीसदी की बढ़ोतरी
शेयरों की बात करें तो देश की तीसरी सबसे बड़ी आईटी सेवा प्रदाता कम्पनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयरों में 7.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिसकी बदौलत कम्पनी निफ्टी 50 इंडेक्स पर शीर्ष लाभार्थी के रूप में उभरी। इसके अलावा टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, विप्रो, इंफोसिस टॉप गेनर रहे। इसके विपरीत एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई, ग्रासिम इंडस्ट्रीज में ज्यादा गिरावट देखने को मिली।
एफआईआई ने 3,333 करोड़ के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की खरीदारी का सिलसिला 3,333 करोड़ रुपये के प्रवाह के साथ छठे दिन बुधवार को भी जारी रहा जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक ( डीआईआई) ने 1,234 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
आज के कारोबारी सत्र के दौरान एफआईआई ने 17,507 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 14,174 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं डीआईआई ने 15,150 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 16,385 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस वर्ष अब तक, एफआईआई 1.53 लाख करोड़ रुपये के शेयरों के शुद्ध विक्रेता रहे हैं जबकि डीआईआई ने 1.97 लाख करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं।
