भारतीय शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 80000 के नीचे, निफ्टी 74 अंक फिसला
मुंबई, 29 अगस्त। अमेरिकी टैरिफ से पैदा हुआ दबाव भारतीय शेयर बाजार पर लगातार तीसरे कराबोरी सत्र में हावी रहा और कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को भी दोनों बेंच मार्क इंडेक्स दिनभर सुस्त व रेंजबाउंड कारोबार के बाद लाल निशान पर बंद हुए। हालांकि बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी शुरुआती गिरावट के बावजूद ज्यादातर समय हरे निशान में बने रहे। लेकिन आखिरी घंटे में हुई भारी बिकवाली ने निवेशकों की उम्मीदों को तोड़ दिया और दोनों प्रमुख इंडेक्स दिन के निचले स्तरों के करीब बंद हुए।
पिछले 3 कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 1,826.26 अंक टूट चुका है सेंसेक्स
इस क्रम में सेंसेक्स 271 अंकों की गिरावट के साथ जहां 80,000 के स्तर से नीचे चला गया वहीं निफ्टी में 74 अंकों की कमजोरी दर्ज की गई। देखा जाए तो पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स कुल 1,826.26 अंक यानी 2.23 प्रतिशत टूट चुका है जबकि निफ्टी में 540.9 अंक यानी 2.16 प्रतिशत की गिरावट आई है।
सेंसेक्स 271 अंकों की गिरावट से 79,809.65 पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 270.92 अंक यानी 0.34 प्रतिशत गिरकर 79,809.65 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 338.81 अंक की गिरावट के साथ 79,741.76 तक चला गया था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 16 के शेयर हरे निशान पर बंद हुए जबकि 14 में कमजोरी देखी गई।
निफ्टी 24,426.85 अंक पर बंद
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों आधारित मानक सूचकांक निफ्टी 74.05 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,426.85 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 26 के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए जबकि 24 में मजबूती दिखी। मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट का प्रदर्शन भी बेंचमार्क इंडेक्स की तरह ही रहा। बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.29 प्रतिशत की गिरावट और बीएसई मिडकैप में 0.41 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।
महिंद्रा एंड महिंद्रा का स्टॉक सर्वाधिक 2.96 प्रतिशत लुढ़का
सेंसेक्स की कम्पनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा में सर्वाधिक 2.96 प्रतिशत की गिरावट आई जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज में 2.21 प्रतिशत की गिरावट आई। इंफोसिस, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स और टेक महिंद्रा भी पिछड़ गए। हालांकि, आईटीसी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, ट्रेंट और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे।
सेक्टोरल इंडेक्स पर एक नजर
गिरावट भरे बाजार में सबसे ज्यादा 1.83 फीसदी का नुकसान निफ्टी कैपिटल मार्केट को हुआ। निफ्टी रियल्टी में 1.33 प्रतिशत, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 1.01 प्रतिशत, निफ्टी ऑटो में 0.88 प्रतिशत, निफ्टी आईटी में 0.87 प्रतिशत और निफ्टी मेटल में 0.60 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। हालांकि कुछ सेक्टर्स को फायदा भी हुआ, जिनमें निफ्टी एफएमसीजी में 0.95 प्रतिशत की तेजी देखी गई। निफ्टी मीडिया में 0.35 प्रतिशत और निफ्टी इंडिया डिफेंस में 0.19 प्रतिशत की बढ़त रही।
एफआईआई की बिकवाली जारी, डीआईआई ने खरीदे 6,920.34 करोड़ के शेयर
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 3,856.51 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 6,920.34 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.80 प्रतिशत गिरकर 68.07 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
