
भारतीय शेयर बाजार में तूफानी तेजी कायम, सेंसेक्स ने लगाई 1578 अंकों की छलांग, निफ्टी 23300 के पार
मुंबई, 11 अप्रैल। डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाली अमेरिकी सरकार द्वारा भारत समेत विभिन्न देशों पर लगाया गया उच्च सीमा शुल्क (टैरिफ) तीन माह के लिए टालते ही बीते शुक्रवार (11 अप्रैल) को भारतीय शेयर बाजार में जो तूफानी तेजी लौटी थी, वह तीन दिनों के अवकाश के बाद नए कारोबारी सप्ताह के पहले दिन भी कायम रही।
इस क्रम में बीएसई सेंसेक्स 1,577 अंकों की बढ़त के साथ जहां 76,700 से ऊपर बंद हुआ वहीं एनएसई निफ्टी भी 23,300 का स्तर पार कर गया। गौरतलब है कि शुक्रवार को सेंसेक्स 1,310 अंक उछला था जबकि निफ्टी ने 429 अंकों की छलांग लगाई थी।
सेंसेक्स 2.09% उछाल के साथ 76,734.89 पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 1,577.63 अंक या 2.09 फीसदी उछाल के साथ 76,734.89 पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान सूचकांक एक समय 1,750.37 अंकों की बढ़त से 76,907.63 तक जा पहुंचा था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 28 के शेयर लाभ में रहे जबकि सिर्फ दो में नुकसान दर्ज किया गया।
निफ्टी ने 500 अंकों की बढ़त देखी
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 500 अंकों या 2.19 प्रतिशत की अच्छी बढ़ोतरी के साथ 23,328.55 पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 28 के शेयर हरे निशान में बंद हुए जबकि दो नुकसान में रहे।
सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद
वस्तुतः दिन के कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। इस क्रम में निफ्टी ऑटो और निफ्टी मेटल इंडेक्स में सर्वाधिक तेजी देखी गई। निफ्टी ऑटो इंडेक्स 3.39% की बढ़ोतरी के साथ 21,246 के लेवल पर बंद हुआ जबकि निफ्टी मेटल 3.20% मजबूत होकर 8,430 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक, निफ्टी फॉर्मा और निफ्टी आईटी इंडेक्स में भी अच्छी बढ़त दर्ज की गई।
इंडसइंड बैंक में सर्वाधिक 6.73 प्रतिशत की तेजी
सेंसेक्स से जुड़ी कम्पनियों में इंडसइंड बैंक के शेयर 6.73 प्रतिशत की सर्वाधिक तेजी के साथ 735.90 रुपये पर बंद हुआ। वहीं श्रीराम फाइनेंस, टाटा मोटर्स एल एंड टी और अदाणी इंटरप्राइजेज के शेयरों में भी अच्छी बढ़त देखने को मिली। इसके विपरीत सिर्फ दो स्टॉक लाल निशान में बंद हुए। आईटीसी के शेयर 0.28% टूटकर 420.40 रुपये के स्तर पर बंद हुए जबकि हिन्दुस्तान यूनीलिवर लिमिटिड में 0.20% की मामूली कमजोरी रही।