नई दिल्ली, 8 दिसंबर। विजय लैंसी मैस्करेन्हास और के.ए. अनीश की जोड़ी ने स्पेनिश शहर हुएल्वा में आयोजित बीडब्ल्यूएफ विश्व सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के अंतर्गत 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग का स्वर्ण पदक जीता।
बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) के तत्वावधान में 28 नवंबर से 4 दिसंबर तक इस द्विवार्षिक टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। इसी जगह 12 दिसंबर से बीडब्ल्यूएफ विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप आयोजित की जानी है, जहां भारतीय स्टार शटलर पी.वी. सिंधु अपना खिताब बचाने उतरेंगी।
तीसरी सीड लेकर उतरे विजय और अनीश ने पांचवीं वरीयता प्राप्त डेनमार्क के जॉनी हेस्ट हेन्सन और स्कॉटलैंड के मार्क मैके को सिर्फ 30 मिनट में 21-18, 21-16 से हराया। कुछ माह पहले गोवा में मास्टर्स नेशनल चैंपियनशिप जीतने वाले विजय व अनीश ने सेमीफाइनल में स्वीडन के शीर्ष वरीय मिकेल नील्सन-उल्फ स्वेंसन को 33 मिनट में 22-20, 21-13 से मात दी थी।
तीन अन्य वर्गों में भारतीय खिलाडियों को रजत पदक
प्रतियोगिता के तीन अन्य आयु वर्गों में भारतीय खिलाडियों को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। इस क्रम में पद्मनाभ राघवन और वरुण शर्मा पुरुष युगल 35 प्लस वर्ग में उपजेता। भारतीय जोड़ी को थाईलैंड के बूनसाक पोंसाना और जकरपन थानाथिरथम से 25 मिनट में 12-21, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा।
पुरुष युगल 40 प्लस वर्ग में भी जेबीएस विद्याधर और अजीत बी उमरानी की भारतीय जोड़ी को उपविजेता से संतुष्ट होना पड़ा। डेनमार्क के शीर्ष वरीय टॉमी सोरेनसेन और जेस्पर थॉमसन ने 40 मिनट के फाइनल में विद्याधर व अजीत को 21-13, 21-18 से हराया।
महिलाओं के युगल 35 प्लस ग्रुप के फाइनल में भी भारतीय खिलाड़ियों को हार का सामना करना पड़ा। डेनमार्क की दूसरी वरीयता प्राप्त ग्रे उहरेनहोल्ट हरमनसेन और हेले कम्पेगार्ड ने नूपुर गाडगिल और पूजा पाटिल को 28 मिनट में 21-14, 21-12 से हराया।