बासेल (स्विट्जरलैंड), 25 मार्च। चिराग शेट्टी और सात्विकसाइराज रैंकीरेड़्डी की स्टार भारतीय जोड़ी ने शनिवार को यहां योनेक्स स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 300 टूर्नामेंट में उतरे किदांबी श्रीकांत, एच.एस. प्रणय व पीवी सिंधु सहित अन्य भारतीय खिलाड़ियों को क्वार्टर फाइनल के पहले ही हार का सामना करना पड़ा।
#Badminton#TOPSchemeAthletes @satwiksairaj & @Shettychirag04 defeat
🇲🇾's Ong Yew Sin & Teo Ee Yi 21-19, 17-21, 21-17 in the MD semi-finals!They will next face 🇨🇳's REN Xiang Yu & TAN Qiang in the Final for the Swiss Open 🏆
Congratulations champions👏🇮🇳 pic.twitter.com/iAen0Guzht
— SAI Media (@Media_SAI) March 25, 2023
दूसरी सीड भारतीय टीम ने कोर्ट नंबर एक पर एक घंटा नौ मिनट तक खिंचे संघर्षपूर्ण सेमीफाइनल में तीसरी सीड मलेशियाई जोड़ी ओंग एव सिन व तेओ ए यी 21-19, 17-21, 21-17 से शिकस्त दी। विश्व नंबर आठ मलेशियाई जोड़ी से छठी मुलाकात में भारतीयों की यह तीसरी जीत रही।
Battle of tactics between Ong/Teo 🇲🇾 and Rankireddy/Shetty 🇮🇳.#BWFWorldTour #SwissOpen2023 pic.twitter.com/j1RqcriKkd
— BWF (@bwfmedia) March 25, 2023
सातवें वर्ल्ड टूर फाइनल में चीनी टीम से होगी टक्कर
विश्व रैंकिंग में छठे क्रम पर चल रहे चिराग व रैंकीरेड्डी की रविवार को अपने सातवें बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर फाइनल में रेन झियांग यू व तैन क्वियांग से टक्कर होगी। दोनों टीमों की यह पहली मुलाकात होगी।
चिराग और सात्विकसाइराज की जोड़ी इस वर्ष चार स्पर्धाओं में पहली बार फाइनल में पहुंची है। हालांकि पिछले वर्ष भारतीय सितारों ने इंडिया ओपन और फ्रेंच ओपन में श्रेष्ठता सिद्ध करने के अलावा बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्ण पदक भी जीता था।