हांगझू एशियाई खेल : भारतीय पुरुष हॉकी टीम चौथे स्वर्ण के निकट, सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया को 5-3 से शिकस्त दी
हांगझू, 4 अक्टूबर। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशियाई खेलों के इतिहास में स्वयं को चौथे स्वर्ण पदक की देहरी पर ला खड़ा किया है। इस क्रम में हरमनप्रीत सिंह के रणबांकुरों ने बुधवार को यहां खेले गए सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया को 5-3 से शिकस्त दे दी।
INDIA, your team is through to the GRAND FINALE of #19thAsianGames, with 63 goals scored, 8 goals conceded in 6 matches, there's just 1 last battle to be won to take shot at the gold medal glory! Let's go, #TeamIndia! 🇮🇳#HockeyIndia #IndiaKaGame #AsianGames #TeamIndia… pic.twitter.com/lrpuJKM1t5
— Hockey India (@TheHockeyIndia) October 4, 2023
गांगशू कैनाल स्पोर्ट्स पार्क स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफाइनल में मध्यांतर तक 4-2 से आगे रहे भारत के लिए हार्दिक सिंह (5वां मिनट), मनदीप सिंह (11वां मिनट), ललित उपाध्याय (15वां मिनट), अमित रोहतास (24वां मिनट) और अभिषेक (54वां मिनट) ने गोल किए। वहीं, कोरिया की तरफ से जंग मान्जे (17, 20, 42वें मिनट) ने हैट्रिक जमाई।
स्वर्ण पदक के साथ पेरिस ओलंपिक कोटा पर भी नजर
भारत की अब छह अक्टूबर को चीन या जापान से स्वर्ण पदक के लिए टक्कर होगी। फाइनल मैच में जीत भारत को एशियाई खेलों में न सिर्फ चौथा स्वर्ण पदक दिलाएगी बल्कि हरमनप्रीत कम्पनी के लिए शुरुआती पेरिस 2024 ओलम्पिक कोटा भी सुरक्षित कर देगी। भारतीय ने आखिरी बार 2014 इंचियोन खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। पिछली बार जकार्ता 2018 में उसे कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा था।
FIH रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज भारत ने अपने सभी ग्रुप मैच जीतकर पूल ए में शीर्ष पर कब्जा किया था। वहीं, दक्षिण कोरिया पूल बी उप विजेता के रूप में सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। जीत की लय बरकरार रखते हुए भारतीय टीम ने आक्रामकता के साथ मैच का आगाज किया और पहले क्वार्टर में तीन गोल ठोक दिए जबकि इस दौरान मजबूत डिफेंस दक्षिण कोरिया को गोल करने का कोई मौका नहीं दिया।
खेल शुरू होने के पांच मिनट बाद हार्दिक सिंह ने फील्ड गोल कर अपनी टीम का खाता खोला। इसके बाद मनदीप सिंह ने 11वें मिनट में फील्ड गोल कर टीम की बढ़त दोगुना कर दी। पहले क्वार्टर के आखिरी समय में ललित उपाध्याय ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया।
Congratulations to our Men's Hockey Team on their spectacular win against Korea in the semi-final match of the 19th Asian Games! Their determination and teamwork have brought them to the final, and all of us couldn't be prouder. Best of luck for the ultimate showdown! Let's bring… pic.twitter.com/mXPP8vTEha
— Dilip Kumar Tirkey (@DilipTirkey) October 4, 2023
दूसरे क्वार्टर में हालांकि भारत को गोल के ज़्यादा मौके नहीं मिले। भारत के लिए चौथा गोल अमित रोहदास ने पेनाल्टी कॉर्नर के जरिए किया। वहीं दक्षिण कोरिया की ओर से मंजे जंग ने दो गोल कर दिए। उनका पहला गोल पेनाल्टी कॉर्नर से आया और फिर उन्होंने फील्ड गोल किया।
कोरिया के लिए जंग मान्जे ने जमाई हैट्रिक
तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में दक्षिण कोरिया ने भारत पर दबाव बनाने की पूरी कोशिश की। भारतीय टीम ने मजबूत डिफेंस दिखाया और गोल के भी कुछ मौके बनाए। लेकिन इस क्वार्टर में भारतीय टीम एक भी गोल नहीं दाग सकी। वहीं कोरिया ने 42वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया और मंजे ने अपनी हैट्रिक पूरी कर ली। दक्षिण कोरिया ने चौथे क्वार्टर में भी अटैक जारी रखा। वहीं, भारत ने गोल करने की लगातार कोशिश की और 54वें मिनट में अभिषेक ने गोल कर दल की जीत पर अंतिम मुहर लगाई।