पोर्ट ऑफ स्पेन, 20 अप्रैल। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत और वेस्टइंडीज के बीच गुरुवार से यहां क्वींस पार्क ओवल में प्रारंभ 100वीं टक्कर किसके पक्ष में निर्णीत होती है, यह तो वक्त बताएगा। फिलहाल टीम इंडिया अच्छी शुरुआत के बाद दूसरे सत्र में लड़खड़ाती दिखी और चाय के लिए दोनों टीमें लौटीं तो मेहमानों ने 50.4 ओवरों में चार विकेट पर 182 रन बनाए थे।
📸📸
Members of #TeamIndia and West Indies come together for a group photo to commemorate the landmark Test between the two nations.#WIvIND pic.twitter.com/9oMeFq2DH6
— BCCI (@BCCI) July 20, 2023
139 रनों पर टूटी यशस्वी और रोहित की साझेदारी
सिक्के की उछाल गंवाने वाली भारतीय टीम को सलामी बल्लेबाजों – कप्तान रोहित शर्मा (80 रन, 143 गेंद, दो छक्के, नौ चौके) व यशस्वी जायसवाल (57 रन, 74 गेंद, एक छक्का, नौ चौके) ने शानदार शुरुआत दी। उन्होंने न सिर्फ लंच (26 ओवरों में 121 रन) निकाला वरन उनके बीच 139 रनों की बढ़िया शतकीय भागीदारी आ गई।
गौर करने वाली बात तो यह है कि रोसेयु (डोमिनिका) के विंडसर पार्क में, जहां भारत ने पहला टेस्ट पारी व 141 रनों के बड़े अंतर से जीता था, यशस्वी ने अपने डेब्यू टेस्ट में जहां विदेशी धरती पर बतौर ओपनर शतक जड़ते हुए इतिहास रचा था वहीं रोहित के बल्ले से भी शतक निकला था और दोनों ने द्विशतकीय भागीदारी की थी।
दूसरे सत्र में मेहमानों ने 43 रनों की वृद्धि पर गंवाए 4 विकेट
खैर, लंच के बाद जेसन होल्डर ने 32वें ओवर में यशस्वी को प्रथम प्रवेशी किर्क मेकेंजी के हाथों गली में कैच कराने के साथ यह मजबूत भागीदारी तोड़ी तो अगले 19 ओवरों में सिर्फ 43 रनों की वृद्धि पर मेहमानों ने चार विकेट खो दिए।
इनमें शुभमन गिल (10) केमार रोच के शिकार बने तो रोहित को उनके लगातार दूसरे शतक से 20 रनों के फासले पर वामहस्त स्पिनर जोमेल वैरिकन ने बोल्ड मार दिया। अजिंक्य रहाणे (8) भी असफल हो गए और 51वें ओवर में शैनन गैब्रिएल की चौथी गेंद पर उनके बोल्ड होने के साथ ही चाय ले ली गई। उस वक्त विराट कोहली 18 रन (44 गेंद, दो चौके) बनाकर क्रीज पर थे।
Captain Rohit Sharma is presented with a plaque to commemorate the 100th Test between India and West Indies.#WIvIND pic.twitter.com/99pnoRUK8S
— BCCI (@BCCI) July 20, 2023
100वें टेस्ट के उपलक्ष्य में लारा ने उभय कप्तानों को स्मृति चिह्न प्रदान किए
इसके पहले दिन में पूर्व कैरेबियाई कप्तान व अपने जमाने के धाकड़ बल्लेबाज ब्रॉयन लारा ने दोनों टीमों के बीच 100 टेस्ट को यादगार बनाने के लिए उभय कप्तानों को विशेष स्मृति चिह्न प्रदान किए।
A day to remember! 😊
A moment to cherish for #TeamIndia's newest debutant – Mukesh Kumar 👏#WIvIND pic.twitter.com/mULZ0Ro3PH
— BCCI (@BCCI) July 20, 2023
बंगाल के पेसर मुकेश कुमार ने किया टेस्ट पदार्पण
भारत ने बंगाल के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को टेस्ट पदार्पण का मौका दिया। गोपालगंज (बिहार) में जन्मे 29 वर्षीय मुकेश कुमार ने एकादश में शार्दुल ठाकुर की जगह ली। वहीं दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की ओर से ऑफ स्पिनर जमैका के किर्क मेकेंजी ने अपनी टेस्ट यात्रा प्रारंभ की।