1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. भारत सरकार का सख्त एक्शन – महिलाओं के आपत्तिजनक कंटेंट पर ‘एक्स’ को नोटिस भेजकर मांगा जवाब
भारत सरकार का सख्त एक्शन – महिलाओं के आपत्तिजनक कंटेंट पर ‘एक्स’ को नोटिस भेजकर मांगा जवाब

भारत सरकार का सख्त एक्शन – महिलाओं के आपत्तिजनक कंटेंट पर ‘एक्स’ को नोटिस भेजकर मांगा जवाब

0
Social Share

नई दिल्ली, 2 जनवरी। भारत सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ की AI सर्विस ‘Grok’ पर महिलाओं के आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर कड़ा कदम उठाया और ‘एक्स’ को नोटिस भेजकर उससे जवाब मांगा है।

सरकार को ऐसी खबरें मिली हैं कि Grok का गलत इस्तेमाल हो रहा है। इसका इस्तेमाल महिलाओं को निशाना बनाकर आपत्तिजनक और यौन रूप से स्पष्ट सामग्री बनाने और फैलाने के लिए किया जा रहा है।

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने X को यह नोटिस जारी की है। मंत्रालय का कहना है कि एक्स की AI सर्विस ‘Grok’ , सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 और IT नियम, 2021 के तहत अपनी जिम्मेदारियों को पूरा नहीं कर रहा है।

मंत्रालय की चेतावनी – ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी

मंत्रालय ने इस बात पर गहरी चिंता जताई है कि Grok की AI क्षमताओं का दुरुपयोग किया जा रहा है। यूजर्स इसका इस्तेमाल सिंथेटिक (नकली) तस्वीरें और वीडियो बनाने के लिए कर रहे हैं। यह सामग्री अपमानजनक है और महिलाओं की निजता और गरिमा का उल्लंघन करती है। MeitY ने चेतावनी दी है कि इस तरह के काम यौन उत्पीड़न को बढ़ावा देते हैं। यह कानूनी सुरक्षा उपायों को कमजोर करते हैं। ऐसी हरकतें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।

महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान से जुड़ा मामला

यह मामला काफी गंभीर है क्योंकि यह सीधे तौर पर महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान से जुड़ा है। AI जैसी नई तकनीकों का इस्तेमाल जिम्मेदारी से किया जाना चाहिए। सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि ऐसी तकनीकों का दुरुपयोग न हो। ‘एक्स’ को इस नोटिस का जवाब देना होगा और बताना होगा कि वे इस समस्या को कैसे ठीक करेंगे। अगर वे नियमों का पालन नहीं करते हैं, तो सरकार आगे की काररवाई कर सकती है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code