1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. न्यूजीलैंड पर जीत के बाद बोले कप्तान रोहित शर्मा – ‘ICC स्पर्धाओं में ऑस्ट्रेलिया का शानदार रिकॉर्ड, हमें चीजें सही करनी होंगी’
न्यूजीलैंड पर जीत के बाद बोले कप्तान रोहित शर्मा – ‘ICC स्पर्धाओं में ऑस्ट्रेलिया का शानदार रिकॉर्ड, हमें चीजें सही करनी होंगी’

न्यूजीलैंड पर जीत के बाद बोले कप्तान रोहित शर्मा – ‘ICC स्पर्धाओं में ऑस्ट्रेलिया का शानदार रिकॉर्ड, हमें चीजें सही करनी होंगी’

0
Social Share

दुबई, 2 मार्चभारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को रात यहां न्यूजीलैंड पर जीत के साथ ICC चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला तय होने पर कहा कि आईसीसी स्पर्धाओं में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन अच्छा रहा है और हमें इस मैच में बेहतर खेल के लिए अपनी चीजें सही करनी होगी।

उल्लेखनीय है कि भारत ने ग्रुप चरण के आखिरी मैच में न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराकर ग्रुप ए में शीर्ष स्थान हासिल किया। अब सेमीफाइनल में भारत का सामना ग्रुप बी की दूसरे स्थान की टीम ऑस्ट्रेलिया से होगा। ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के बाद आईसीसी वनडे विश्व कप के फाइनल में भी भारत को हराया था।

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी : कीवियों को हरा टीम इंडिया ग्रुप ए में शीर्षस्थ, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगी टक्कर

रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड पर प्रभावशाली जीत के बाद पुरस्कार समारोह में प्रसारकों से कहा, ‘आईसीसी टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया का अच्छा खेलने का इतिहास रहा है। हमें उस दिन अपने नियंत्रण वाली चीजें सही करनी होंगी। हमें इस पर ध्यान केंद्रित करना होगा कि उस दिन हमें क्या करना है। इस तरह के कम मैचों वाले टूर्नामेंट में लय बनाये रखना महत्वपूर्ण है। हमारी कोशिश हर मैच जीतने की होती है। गलतियां होती हैं, लेकिन उसे सुधारना महत्वपूर्ण है।’

उन्होंने कहा कि टीम के लिए न्यूजीलैंड पर जीत के साथ अपने अभियान को शानदार तरीके से समाप्त करना जरूरी था। उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए शीर्ष पर पहुंचना बहुत महत्वपूर्ण था। न्यूजीलैंड एक अच्छी टीम है और हाल में उसका प्रदर्शन अच्छा  रहा है।’

वरुण की गेंदबाजी और श्रेयस-अक्षर की भागीदारी को दिया जीत का श्रेय

रोहित ने भारत की जीत का श्रेय वरुण चक्रवर्ती के पांच विकेट के साथ श्रेयस अय्यर (73) और अक्षर पटेल (42) के बीच चौथे विकेट के लिए निभी 98 रनों की साझेदारी को दिया। उन्होंने कहा, ‘पहले पावरप्ले में विकेट गंवाने के बाद अक्षर-श्रेयस की साझेदारी अहम रही। उन्होंने टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। हमें इस स्कोर का बचाव करने का आत्मविश्वास था। वहीं वरुण के पास कुछ अलग है। हम देखना चाहते थे कि वह इन परिस्थितियों में क्या कर सकते हैं। हमें अगले मैच में टीम चयन के बारे में सोचना होगा। यह हालांकि अच्छा सिरदर्द होगा।’

शुरुआती घबराहट पर जल्द काबू कर लिया – वरुण चक्रवर्ती

वहीं ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चक्रवर्ती ने कहा, ‘मुझे शुरुआती ओवरों में घबराहट महसूस हो रही थी। मैंने भारत के लिए वनडे में ज्यादा नहीं खेला है, इसलिए घबराया हुआ था। मैच के आगे बढ़ने के साथ मैंने बेहतर महसूस करना शुरू किया। विराट, रोहित, श्रेयस, हार्दिक हर कोई मुझसे बात कर रहा था। इस पिच पर गेंद बहुत ज्यादा टर्न नहीं ले रही थी, लेकिन मैंने सही जगह पर गेंदबाजी की तो इससे मदद मिली। जिस तरह से कुलदीप, जडेजा, अक्षर ने गेंदबाजी की, वह शानदार था।’

कीवी कप्तान सैंटनर बोले – ‘भारतीय स्पिनर्स ने चीजें मुश्किल कीं

दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने कहा कि भारत ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में बीच के ओवरों में मैच को अच्छे से नियंत्रित किया। उन्होंने कहा, ‘हमने इस टूर्नामेंट में अब तक जिन पिचों पर खेला था, यह उसमें सबसे धीमी पिच थी। भारत ने बीच के ओवरों में बेहतर नियंत्रण दिखाया। श्रेयस ने अच्छी बल्लेबाजी की और हार्दिक आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाए। हमने जितना सोचा था, उससे अधिक टर्न मिल रहा था। भारत के पास चार शानदार स्पिनर थे, जिससे हमारे लिए चीजें मुश्किल हो गई।’

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code