
कुआलालंपुर, 9 जुलाई। स्टार भारतीय शटलर एच.एस. प्रणय को शनिवार को यहां मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन के सेमीफाइनल में हांगकांग के एनजी का लोंग एंगस के हाथों तीन गेमों की संघर्षपूर्ण पराजय झेलनी पड़ी। इसके साथ ही बीडब्ल्यूएफ सुपर 500 टूर्नामेंट से भारतीय अभियान खत्म हो गया। देश की शीर्षस्थ महिला शटलर पी.वी. सिंधु शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में ही हार गई थीं।
.@PRANNOYHSPRI fights hard but 8th seed
's #NgKaLongAngus gets better of him in a 3-game thrilling semifinal.
Final score: 21-17, 9-21, 17-21
End of
's campaign at #MalaysiaMasters2022.#MalaysiaMasters500#Badminton pic.twitter.com/Ji8nZspleK
— BAI Media (@BAI_Media) July 9, 2022
बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग में 19वें क्रम पर काबिज 30 वर्षीय प्रणय को एक्जिएटा एरेना के कोर्ट नंबर एक पर आठवीं सीड लोंग एंगस ने 64 मिनट की कश्मकश के बाद 17-21, 21-9, 21-17 से शिकस्त दी। लोंग एंगस की रविवार को फाइनल में इंडोनेशिया के गैर वरीय खिलाड़ी चिको ऑरा ड्वी वार्डोयो से टक्कर होगी।
पहला गेम जीतने के बाद प्रणय को सहज गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ा
थामस कप में भारत को स्वर्णिम सफलता दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले प्रणय का इस मैच से पहले लोंग एंगस के खिलाफ करिअर रिकॉर्ड 4-4 से बराबरी पर था। वह पिछली तीन भिड़ंतों में हांगकांग के खिलाड़ी पर भारी पड़े थे। इस मैच का भी पहला गेम जीतकर उन्होंने अच्छी पकड़ बना ली थी। लेकिन फिर अपनी लेंग्थ से जूझने के कारण कई सहज गलतियां कर बैठे और अंत में उन्हें पराजय झेलनी पड़ी।
एक-एक गेम की बराबरी के बाद निर्णायक गेम की शुरुआत में भी प्रणय ने 8-3 की बढ़त ले रखी थी। लेकिन प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी ने शानदार वापसी करते हुए अगले नौ में से आठ अंक हासिल कर ब्रेक तक दो अंक की अहम बढ़त बना ली। प्रणय ने रैलियों में तेजी लाने की कोशिश की, लेकिन हांगकांग के खिलाड़ी ने 16-12 की बढ़त बनाई। प्रणय ने हालांकि इसे 16-17 कर दिया, लेकिन एंगस ने लंबी रैली जीतने के बाद तीन मैच प्वॉइंट हासिल कर मैच जीत लिया।