मुंबई टेस्ट : एजाज के ऐतिहसिक प्रदर्शन के बाद भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को 62 रनों पर बिखेरा
मुंबई, 4 दिसंबर। वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे व अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन 16 विकेटों का पतझड़ देखने को मिला। इस क्रम में ओपनर मयंक अग्रवाल के शानदार शतक (150 रन, 311 गेंद, चार छक्के, 17 चौके) और कीवी स्पिनर एजाज यूनुस पटेल के ऐतिहासिक प्रदर्शन (10-119) के बीच भारत की पहली पारी 325 रनों पर समाप्त हुई तो फिर भारतीय गेंदबाजों के मारक प्रदर्शन के सामने न्यूजीलैंड 62 रनों पर ही बिखर गया। इस प्रकार भारत को पहली पारी में 263 रनों की बढ़त मिल गई।
28.1 ओवरों में ही सिमट गई कीवी पारी
वस्तुतः भारतीय गेंदबाजों ने ऐसा जलवा बिखेरा कि न्यूजीलैंड की पहली पारी 28.1 ओवरों में ही सिमट गई। मोहम्मद सिराज (3-19) ने सात गेंदों के भीतर तीन बल्लेबाजों को लौटाकर गेट खोला और फिर रविचंद्रन अश्विन (4-8) की अगुआई में स्पिनरों ने सात विकेट आपस में बांटकर कीवी टीम को बिखेर दिया। चाय के वक्त 16.4 ओवरों में 38 पर ही छह विकेट गंवा चुके न्यूजीलैंड की ओर से सिर्फ काइल जैमिसन (17) व कप्तान टॉम लाथम (10) ही दहाई में पहुंच सके। अक्षर ने 14 पर दो और जयंत यादव ने 13 पर एक सफलता पाई।
दूसरी पारी में मेजबानों की सधी शुरुआत, कुल बढ़त 332 रनों तक पहुंची
फिलहाल कीवियोें को समेटने के बाद भारत ने दूसरी पारी में सहज शुरुआत की और 21 ओवरों में बिना क्षति 69 रन बना लिए। स्टंप्स के वक्त पहली पारी के शतकवीर मयंक अग्रवाल (नाबाद 38 रन, 75 गेंद, छह चौके) और चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 29 रन, 51 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) क्रीज पर उपस्थित थे। इसके साथ ही भारत की कुल बढ़त 332 रनों तक जा पहुंची थी। दूसरे दिन के खेल के बाद जो तस्वीर उभरी है, उसके हिसाब से भारत को यह मुकाबला जीतने में पांचवें दिन का इंतजार करना नहीं पड़ेगा।
वानखेड़े में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के सर्वोच्च स्कोरर बने मयंक
इसके पूर्व भारतीय पारी का उल्लेखनीय पहलू यह रहा कि पहले ही दिन शतक ठोक देने वाले मयंक अग्रवाल 150 रन बनाकर लंच के ठीक बाद भारतीय मूल के गेंदबाज एजाज पटेल के सातवें शिकार बने। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैदान पर भारत के सर्वोच्च स्कोरर भी बने। इसके पूर्व 1976 में सुनील गावस्कर ने इस टीम के खिलाफ यहां 119 रनों की पारी खेली थी।
अग्रवाल ने 4 अर्धशतकीय भागीदारियां भी कीं
मयंक के बाद भारत के दूसरे सर्वोच्च स्कोकर अक्षर पटेल (52 रन, 128 गेंद, एक छक्का, पांच चौका) रहे, जिन्होंने 50 का आंकड़ा पार किया। अपनी जिम्मेदाराना पारी के दौरान मयंक के शुभमन गिल (44), श्रेयस अय्यर (18), ऋद्धिमान साहा (27) व अक्षर के साथ क्रमशः 80,80, 64 और 67 रनों की चार अर्धशतकीय भागीदारियां भी कीं।
एजाज पारी में 10 विकेट लेने वाले सिर्फ तीसरे गेंदबाज बने
न्यूजीलैंड की बात करें तो वामहस्त स्पिनर एजाज पटेल पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले क्रिकेट इतिहास के सिर्फ तीसरे गेंदबाज बने। उनके पहले इंग्लैंड ऑफ स्पिनर जिम लेकर (1956) और भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले (1999) में यह कारनामा किया था।
वानखेड़े स्टेडियम में शनिवार को खेल शुरू हुआ तो टीम इंडिया ने 4-221 से अपनी पाली आगे बढ़ाई। लेकिन एजाज पटेल ने दिन के दूसरे ही ओवर में लगातार गेंदों पर दो आघात दिए। उन्होंने 72वें ओवर की चौथी गेंद पर पांचवें विकेट के लिए हुई 64 रनों की साझेदारी तोड़ी, जब साहा (27 रन, 62 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) पगबाधा हो गए और अगली गेंद पर रविचंद्रन अश्विन बोल्ड हो गए। लेकिन मयंक व अक्षर ने अर्धशतकीय भागीदारी के बीच लंच (98 ओवरों में छह विकेट पर 285) निकाला।
भारत बनाम न्यूजीलैंड मुंबई टेस्ट का स्कोर कार्ड
लंच के बाद अपने स्कोर में चार रन जोड़कर मयंक आउट हुए, जिन्हें एजाज ने विकेट के पीछे ब्लंडेल से कैच कराया। हालांकि अक्षर ने एक छोर संभालते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया और भारतीय पारी 109.5 ओवरों में सवा तीन सौ पर सीमित हुई।