कैनबरा, 1 दिसम्बर। टीम इंडिया ने एडिलेड में छह दिसम्बर से प्रस्तावित दिवा-रात्रि टेस्ट से पहले रविवार को यहां मानुका ओवल में प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ गुलाबी गेंद से खेले गए दिवा-रात्रि अभ्यास मैच में छह विकेट से जीत हासिल की। दरअसल, दो दिवसीय अभ्यास मैच का पहला दिन बारिश से धुल गया था, लिहाजा आज 46-46 ओवरों का मैच खेला गया।
कप्तान रोहित शर्मा ने मध्यक्रम में आजमाया हाथ
मुकाबले में अभ्यास की बात करें तो शुभमन गिल ने अर्धशतक (50 रन, 62 गेंद, सात चौके, रिटायर्ड नाबाद) के साथ अपनी अंगूठे की चोट से जुड़ी चिंताओं को दूर किया जबकि कप्तान रोहित शर्मा चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। हालांकि वह सिर्फ तीन रन बना सके। अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि रोहित दूसरे टेस्ट में पारी का आगाज करने के लिए उतरते हैं या नहीं।
प्रधानमंत्री एकादश के लिए ओपनर सैन कोन्सटास ने ठोका शतक
प्रधानमंत्री एकादश ने टेस्ट टीम में जगह बनाने की दावेदारी पेश कर रहे सलामी बल्लेबाज सैम कोन्सटास के शतक (107 रन, 97 गेंद, एक छक्का, 14 चौके) की मदद से 43.2 ओवरों में 240 रन बनाए थे। जवाब में मेहमानों ने 42.5 ओवरों में चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। टीम ने इसके बाद पूरे ओवर बल्लेबाजी की और 46 ओवरों में पांच विकेट पर 257 रन बनाए।
रोहित ने पहले टेस्ट में पारी का आगाज करने वाले यशस्वी जायसवाल (45 रन, 59 गेंद, नौ चौके) और लोकेश राहुल (27 रन, 44 गेंद, चार चौके, नाबाद रिटायर्ड) को ही सलामी जोड़ी के रूप में उतारा और खुद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की। भारतीय कप्तान हालांकि सिर्फ 11 गेंद में तीन रन बनाने के बाद चार्ली एंडरसन (2-30) की गेंद पर स्लिप में ओलिवर डेविस को कैच दे बैठे।
भारत के लिए हालांकि सबसे सुखद खबर गिल की बल्लेबाजी रही। उन्होंने आते ही तेज गेंदबाज माहली बियर्डमैन पर स्क्वायर कट से चौका जड़कर संकेत दिया कि उनके बाएं हाथ का अंगूठा फ्रैक्चर के बाद ठीक हो गया है और वह एडिलेड में खेलने के लिए तैयार हैं। गिल तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड के खिलाफ भी काफी सहज दिखे। उन्हें तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों के खिलाफ किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। वह पचासा पूरा करने के बाद रिटायर्ड हुए।
शुभमन व यशस्वी के अलावा नीतीश व सुंदर ने भी खेलीं उम्दा पारियां
शुभमन व यशस्वी के अलावा नीतीश कुमार रेड्डी (42 रन, 32 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) और वॉशिंगटन सुंदर (नाबाद 42 रन, 36 गेंद, पांच चौक) ने भी उम्दा पारियां खेलीं। विकेटकीपर बल्लेबाजी ऋषभ पंत भी बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे, जिससे मनुका ओवल में मौजूद लगभग एक हजार भारतीय प्रशंसकों को निराशा हाथ लगी।
हर्षित राणा की प्रभावशाली गेंदबाजी
इससे पहले पर्थ में टेस्ट पदार्पण के दौरान प्रभावित करने वाले तेज गेंदबाज हर्षित राणा (4-44) ने एक बार फिर उम्दा गेंदबाजी की। अनुभवहीन राणा को शुरुआती तीन ओवरों में लाइन और लेंग्थ को लेकर जूझना पड़ा, लेकिन इसके बाद उन्होंने गुलाबी गेंद का अच्छे इस्तेमाल किया।
आकाश दीप ने भी 58 रन देकर दो विकेट चटकाए, लेकिन वह हर्षित के जितने घातक नजर नहीं आए। रवींद्र जडेजा ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों की। उन्होंने पांच ओवरों में 32 रन पर एक विकेट चटकाने के अलावा 27 रन भी बनाए।
विराट व बुमराह ने नेट्स पर रियाज किया
भारतीय टीम प्रबंधन ने रणनीति के तहत विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को मुकाबले के लिए नहीं उतारा और इन दोनों ने नेट्स पर एक दूसरे का सामना किया। वहीं पर्थ टेस्ट से बाहर रहने वाले रविचंद्रन अश्विन ने भी कोहली को गेंदबाजी की। अश्विन ने 2020-21 में एडिलेड में भारत के गुलाबी गेंद के पिछले टेस्ट में चार विकेट चटकाए थे।