
जकार्ता, 1 जून। गत चैंपियन भारत ने बुधवार को यहां तीसरे व चौथे स्थान के मैच में जापान को 1-0 से हराकर 11वें एशिया कप पुरुष हॉकी टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीत लिया। युवा टीम दक्षिण कोरिया के खिलाफ 4-4 से ड्रॉ होने के कारण खिताबी दौड़ से बाहर हो गई थी। देर शाम खेले गए फाइनल में कोरिया ने मलेशिया को 2-1 से हराकर पांचवीं बार उपाधि जीत ली।
तीन बार के चैंपियन भारत ने जीबीके स्पोर्ट्स कम्प्लेक्स में खेले गए मैच के सातवें मिनट में निर्णायक बढ़त ली, जब राजकुमार पाल ने फील्ड गोल किया। उन्होंने बड़े करीने से जापानी गोलकीपर ताकाशी योशिकावा को पीछे छोड़ दिया।
A magnificent game of Hockey concludes with the #MenInBlue defeating Japan and winning the
in the Hero Asia Cup 2022.
#IndiaKaGame #HockeyIndia #HeroAsiaCup #MatchDay #INDvsJPN @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI pic.twitter.com/0pPs7s8gWy
— Hockey India (@TheHockeyIndia) June 1, 2022
एक गोल से पिछड़ने के बाद जापान ने आक्रमण जारी रखा और 48वें मिनट में लगातार तीन पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किए, लेकिन भारतीय रक्षापंक्ति अभेद्य साबित हुई। जापान ने 51वें मिनट में भी एक पेनाल्टी कॉर्नर गंवा दिया।
गौरतलब है कि सुपर चार चरण में भारत, मलेशिया और कोरिया तीनों का अभियान पांच-पांच अंक पर समाप्त हुआ था, लेकिन बीरेंद्र लाकड़ा की अगुआई वाली भारतीय टीम गोल अंतर के आधार पर तीसरे स्थान पर रही थी।
खिताबी मुकाबले में कोरिया ने मलेशिया को 2-1 से शिकस्त दी
कोरिया बनाम मलेशिया फाइनल मैच में पहला क्वार्टर गोलरहित रहा तो दूसरे क्वार्टर में स्कोर 1-1 बराबरी पर छूटा। जुंग मानजे ने 16वें मिनट में कोरिया को अग्रता दिलाई तो चोलन सईद ने 24वें मिनट में मलेशिया को बराबरी दिला दी। तीसरे क्वार्टर में दोनों टीमें बढ़त बनाने में नाकाम रहीं। अंततः चौथे क्वार्टर में ह्वांग ताइल ने 51वें मिनट में फील्ड गोल से कोरिया को निर्णायक बढ़त दिलाई।
कोरिया, मलेशिया व भारत को एफआईएच विश्व कप का टिकट
प्रतियोगिता की शीर्ष तीन टीमों यानी कोरिया, मलेशिया और भारत को आगामी एफआईएच विश्व कप के सीधे टिकट मिल गया। इनके विपरीत पूर्व विश्व चैंपियन पाकिस्तान पांचवां स्थान पा सका। अब उसे विश्व कप का टिकट पाने के लिए क्वालीफाइंग दौर से गुजरना होगा।