ICC टी20 विश्व कप : भारत ने अभ्यास मैच में बांग्लादेश को रौंदा, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत व अर्शदीप चमके
न्यूयॉर्क, 1 जून। टीम इंडिया ने अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में शनिवार की शाम (भारतीय समयानुसार रविवार की सुबह) प्रारंभ हो रहे आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 से पहले खेले गए अपने इकलौते अभ्यास मैच में हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत व अर्शदीप सिंह के चमकदार खेल से बांग्लादेश को 60 रनों से रौंद कर रख दिया।
All smiles in New York as #TeamIndia complete a 60-run win in the warmup clash against Bangladesh 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/EmJRUPmJyn#T20WorldCup pic.twitter.com/kIAELmpYIh
— BCCI (@BCCI) June 1, 2024
नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने भारत ने ऋषभ पंत (रिटायर्ड आउट 53 रन, 32 गेंद, चार छक्के, चार चौके) और हार्दिक पंड्या (नाबाद 40 रन, 23 गेंद, चार छक्के, दो चौके) की आक्रामक बल्लेबाजी से पांच विकेट पर 182 रन बनाए। जवाब में अर्शदीप (2-12), शिवम दुबे (2-13) व हार्दिक (1-30) सहित अन्य गेंदबाजों समक्ष बांग्लादेशी टीम नौ विकेट पर 122 रन ही बना सकी।
ICC टी20 विश्व कप 2024 का कार्यक्रम घोषित, भारत-पाकिस्तान की 9 जून को होगी टक्कर
कठिन लक्ष्य के सामने बांग्लादेश के लिए महमूदुल्लाह रियाद (रिटायर्ड आउट 40 रन, 28 गेंद, एक छक्का, चार चौके) व शाकिब अल हसन (28 रन, 34 गेंद, दो चौके) ही कुछ दम दिखा सके। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज ने भी एक-एक विकेट निकाले।
इसके पूर्व भारत के लिए ऋषभ हार्दिक के अलावा सूर्यकुमार यादव (31 रन, 18 गेंद, चार चौके) और कप्तान रोहित शर्मा (23 रन, 19 गेंद, एक छक्का, दो चौके) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं। बांग्लादेश की ओर से मेहंदी हसन, शोरिफुल इस्लाम, महमूदुल्लाह और तनवीर इस्लाम ने एक-एक विकेट झटके। इस मुकाबले के लिए विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल को आराम दिया गया था जबकि संजू सैमसन ने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की।
भारत का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड से होगा
उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम को आयरलैंड, पाकिस्तान, यूएसए और कनाडा के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है। भारतीय टीम के शुरुआती तीन ग्रुप मैच न्यूयॉर्क में होंगे और वह अपना पहला पांच जून को आयरलैंड से खेलेगी। रोहित एंड कम्पनी को अपने अन्य मैच 9 जून (बनाम पाकिस्तान), 12 जून (बनाम अमेरिका) और 15 जून (बनाम कनाडा, फ्लोरिडा) को खेलने हैं।
भारत की टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर) व मोहम्मद सिराज। रिजर्व : शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।
भारतीय समयानुसार आज खेले जाने वाले मैच
इस बीच प्रतियोगिता का पहला मैच डलास में आज शाम 7.30 बजे (भारतीय समयानुसार रविवार को सुबह छह बजे) से संयुक्त मेजबान अमेरिका व कनाडा के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच गयाना में दो जून को पूर्वाह्न 10.30 बजे (भारतीय समयानुसार रविवार रात्रि आठ बजे से) संयुक्त मेजबान वेस्टइंडीज व पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला जाएगा।