
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ समारोह में खालिस्तानी आतंकी पन्नू की मौजूदगी पर भारत ने जताई कड़ी आपत्ति
नई दिल्ली, 24 जनवरी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की मौजूदगी पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा है कि भारत इस मसले को अमेरिका के सामने उठाएगा।
रणधीर जायसवाल ने आज साप्ताहिक मीडिया कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत देश की राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलों को अमेरिका के समक्ष उठाता रहेगा। उनकी यह प्रतिक्रिया गुरपतवंत सिंह पन्नू के डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में कथित तौर पर देखे जाने के बाद आई है।
जायसवाल ने कहा, ‘जब भी कोई भारत विरोधी गतिविधि होती है तो हम अमेरिकी सरकार के समक्ष इस मामले को उठाते हैं। हम अमेरिकी सरकार के समक्ष ऐसे मामले उठाते रहेंगे, जिनका हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा पर असर पड़ता है और जिनका भारत विरोधी एजेंडा है।’
गौरतलब है कि 20 जनवरी (सोमवार) को ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू देखा गया था, जिसके पास कनाडा और अमेरिका की दोहरी नागरिकता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि खालिस्तानी आतंकवादी को इस कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया था और उसने किसी संपर्क के माध्यम से टिकट खरीदे थे।
जश्न के मौके पर मौजूद भीड़ जब ‘यूएसए, यूएसए’ के नारे लगा रही थी, तो पन्नू को खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाते देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर घूम रहा है। वायरल वीडियो में सबसे पहले स्टेज पर ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया की जूम फुटेज दिखाई गई और फिर बाईं ओर पैन करके भीड़ को ‘यूएसए, यूएसए’ के नारे लगाते हुए दिखाया गया। जैसे ही कैमरा आगे बढ़ा तो आतंकी पन्नू को भीड़ के बीच देखा गया, जो ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगा रहा था।