1. Home
  2. हिन्दी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. भारत ने गिराए PAK के दो JF-17 और एक F-16, पाक एयरफोर्स का AWACS  भी ध्वस्त
भारत ने गिराए PAK के दो JF-17 और एक F-16, पाक एयरफोर्स का AWACS  भी ध्वस्त

भारत ने गिराए PAK के दो JF-17 और एक F-16, पाक एयरफोर्स का AWACS  भी ध्वस्त

0
Social Share

नई दिल्ली, 8 मई। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के तीन फाइटर जेट मार गिराए, जिनमें दो JF-17 और एक F-16 शामिल हैं। इसके साथ ही पाकिस्तान एयरफोर्स का AWACS विमान उसके ही पंजाब प्रांत में ध्वस्त कर दिया गया। बताया जा रहा है कि यह विमान पाकिस्तान की सीमा में गिरा। इसके अलावा सीमा पर ड्रोन हमलों को भी सेना की एयर डिफेंस यूनिट्स ने जवाब दिया।

दरअसल, भारत-पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच  पाकिस्तान ने गुरुवार को जम्मू स्थित एयरस्ट्रिप पर रॉकेट दागे। हालांकि भारतीय सेना की सतर्कता और ताकतवर वायु रक्षा प्रणाली ने इस हमले को पूरी तरह नाकाम कर दिया।

पाकिस्तानी मिसाइलों का निशाना जम्मू एयरस्ट्रिप था

भारतीय सेना की आधुनिक S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने तुरंत काररवाई करते हुए पाकिस्तान की ओर से दागे गए 8 मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया। सेना के सूत्रों के अनुसार, इन मिसाइलों का निशाना जम्मू एयरस्ट्रिप था, लेकिन समय पर जवाबी काररवाई से बड़ा नुकसान टाल दिया गया।

नियंत्रण रेखा के पास गिराया गया पाक का एफ-16 फाइटर जेट

भारतीय सेना की एयर डिफेंस यूनिट्स ने पाकिस्तान के एक F-16 फाइटर जेट को नियंत्रण रेखा के पास गिराया, जब पाकिस्तानी जेट ने भारतीय हवाई सीमा में घुसपैठ की कोशिश की थी। वहीं, पाकिस्तान की ओर से कई ड्रोन भी भारतीय सीमा की ओर भेजे गए थे, जिन्हें सेना की एयर डिफेंस यूनिट्स ने समय रहते निशाना बनाकर गिरा दिया। ये ड्रोन नियंत्रण रेखा के पास केजी टॉप इलाके में देखे गए थे।

ड्रोन हमलों को भी सेना की एयर डिफेंस यूनिट्स ने नाकाम किया

इस बीच भारतीय सेना की ओर से कहा गया है कि देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। सेना हर स्थिति के लिए तैयार है और जवाबी काररवाई के लिए पूरी तरह मुस्तैद है।

क्या है AWACS

AWACS यानी Airborne Warning and Control अथवा हवाई चेतावनी और नियंत्रण प्रणाली। यह एक विशेष प्रकार का विमान होता है, जो हवा में उड़ते हुए दुश्मन के विमानों, मिसाइलों और अन्य गतिविधियों पर 360 डिग्री निगरानी रख सकता है। इसका उपयोग मुख्यतः युद्ध के समय या सीमावर्ती क्षेत्रों में संभावित खतरे की पहचान और उस पर त्वरित प्रतिक्रिया देने के लिए किया जाता है।

AWACS के मुख्य कार्य

  • हवाई निगरानी (Air Surveillance) – लंबी दूरी से दुश्मन के एयरक्राफ्ट को पहचानना।
  • कमांड और कंट्रोल – अपने लड़ाकू विमानों को निर्देश देना कि कहाँ और कैसे हमला या रक्षा करना है।
  • रडार कवरेज बढ़ाना – ज़मीन पर लगे रडार की सीमा को आसमान से बढ़ा देना।
Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code