एशिया कप : बांग्लादेश पर आसान जीत से भारत फाइनल में, अभिषेक की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों ने बिखेरी चमक
दुबई, 24 सितम्बर। एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के मौजूदा संस्करण में इकलौते अपराजेय दल भारत ने प्रांरभिक लीग की भांति सुपर 4 में भी अपना पराक्रम जारी रखा है और बुधवार को यहां ओपनर अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी (75 रन, 37 गेंद, पांच छक्के, छह चौके) के बाद कुलदीप यादव (3-18) एंड कम्पनी की श्रेष्ठ गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश के खिलाफ 41 रनों की आसान जीत से फाइनल का टिकट सुरक्षित कर लिया।
India qualify for the Asia Cup final with an emphatic win against Bangladesh 👌#INDvBAN 📝: https://t.co/SV7NoGU8Tq pic.twitter.com/pL9iMMZbgV
— ICC (@ICC) September 24, 2025
अभिषेक के अलावा गिल व हार्दिक ने भी खेलीं उपयोगी पारियां
दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने अभिषेक के अलावा शुभमन गिल (29 रन, 19 गेंद, एक छक्का, दो चौके) व हार्दिक पंड्या (38 रन, 29 गेंद, एक छक्का, चार चौके) की उपयोगी पारियों से 20 ओवरों में छह विकेट पर 168 रन बनाए।
Yet another explosive innings 🤩
Yet another Player of the Match award 👏Abhishek Sharma continues his impressive batting form as #TeamIndia record their 2️⃣nd consecutive win in #Super4 & secure a place in the Final! 💪
Scorecard ▶️ https://t.co/bubtcR19RS#AsiaCup2025 pic.twitter.com/XqoOPHfIJ7
— BCCI (@BCCI) September 24, 2025
कुलदीप, वरुण व बुमराह ने बांग्लादेश को 127 रनों पर समेटा
जवाब में कुलदीप, वरुण चक्रवर्ती (2-29) व जसप्रीत बुमराह (2-18) के सामने बांग्लादेशी ओपनर सैफ हसन (69 रन, 51 गेंद, पांच छक्के, तीन चौके) की श्रमसाध्य अर्धशतकीय पारी निर्रथक साबित हुई क्योंकि उनके अलावा परवेज हुसैन एमोन (21 रन, 19 गेंद, एक छक्का, दो चौके) ही दहाई में पहुंच सके और उनकी टीम 19.3 ओवरों में 127 रनों पर ही बिखर गई।
सुपर 4 में टीम इंडिया की लगातार दूसरी जीत
भारत की सुपर 4 में यह लगातार दूसरी जीत है, जिसने पहले मैच में पाकिस्तान को छह विकेट से शिकस्त दी थी। उस मैच में भी अभिषेक ने 74 रनों की विद्युतीय पारी खेली थी। भारत अब शुक्रवार को अपने तीसरे व अंतिम मैच में श्रीलंका से खेलेगा, जो पहले ही दो मैच (बांग्लादेश व पाकिस्तान) हारकर खिताबी रेस से बाहर हो चुका है।
𝗜𝗻𝘁𝗼 𝗧𝗵𝗲 𝗙𝗶𝗻𝗮𝗹! 👍
The winning run continues for #TeamIndia & we seal a place in the summit clash of the #AsiaCup2025, with a game to spare in #Super4! 🙌 pic.twitter.com/AV40ifvIiv
— BCCI (@BCCI) September 24, 2025
पाक बनाम बांग्लादेश मैच से आज दूसरे फाइनलिस्ट का फैसला होगा
वहीं पाकिस्तान व बांग्लादेश के दो-दो मैचों में दो-दो अंक हैं और गुरुवार को उनके बीच खेले जाने वाले मैच से दूसरे फाइनलिस्ट का फैसला होगा। दूसरे शब्दों में कहें तो पाक व बांग्लादेश, दोनों के लिए यह मुकाबला नॉकआउट सेमीफाइनल की तरह होगा। यानी हारने वाली टीम बाहर और जीतने वाली टीम 28 सितम्बर को दुबई में भारत से फाइनल खेलेगी।
मुकाबले की बात करें तो बांग्लादेशी टीम कप्तान लिटन दास सहित प्लेइंग 11 में चार बदलव के साथ उतरी। बगली में खिंचाव के चलते लिटन दास को हटना पड़ा और उनकी जगह जाकिर अली ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली। खैर, चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने दूसरे ही ओवर में बुमराह ने तंजिद हसन (एक) को लौटाया तो सैफ व परवेज ने 42 रनों की साझेदारी से मामला संभालने की कोशिश की।

बांग्लादेशी ओपनर सैफ हसन ने बनाया अर्धशतक
लेकिन सातवें ओवर में कुलदीप ने परवेज का शिकार किया तो सैफ को दूसरे छोर पर अन्य किसी बल्लेबाज से सहयोग नहीं मिला और लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे। अंततः मेहनतकश अर्धशतक पूरा करने के बाद सैफ 18वें ओवर में नौवें विकेट के तौर पर बुमराह के दूसरे शिकार बने।
अभिषेक व गिल ने पॉवरप्ले में ठोक दिए 72 रन
इसके पूर्व अभिषेक व गिल ने पिछले मैच की ही भांति तेज शुरुआत की। इनमें अमृतसर के 25 वर्षीय धाकड़ बल्लेबाज अभिषेक ज्यादा मुखर थे। इसका नतीजा यह हुआ कि पॉवरप्ले में 72 रन जुड़ गए। इनमें शुरुआती तीन ओवरों में 17 तो बाद के तीन ओवरों में तोड़ दिए गए 55 रन शामिल थे।

अभिषेक ने युवराज को पछाड़ा, अब सिर्फ सूर्या व रोहित से पीछे
इसी क्रम में अभिषेक ने 25 गेंदों पर पचासा पूरा कर पूर्ववर्ती युवराज सिंह को पीछे छोड़ दिया। यह पांचवीं बार है, जब अभिषेक ने 25 या उससे कम गेंदों पर टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों अर्धशतक जड़ा है। युवराज के नाम चार बार ऐसा कारनामा है जबकि सूर्यकुमार यादव (सात बार) व रोहित शर्मा (छह बार) अभिषेक से ऊपर क्रमशः पहले व दूसरे स्थान पर हैं।
पहले विकेट की भागीदारी के बाद दिखी लड़खड़ाहट
हालांकि राशिद हुसैन (2-27) ने सातवें ओवर में शुभमन को लौटाकर 38 गेंदों पर 77 रनों की भागीदारी तोड़ी तो भारतीय बल्लेबाजी में अचानक लड़खड़ाहट दिखी क्योंकि शिवम दुबे (दो रन), कप्तान सूर्यकुमार यादव (पांच रन) व तिलक वर्मा (पांच रन) सस्ते में चलते बने। अभिषेक 12वें ओवर में मुस्तफिजुर रहमान के खिलाफ 112 के योग पर दुर्भाग्यशाली तरीके से रन आउट हुए तो इसी ओवर में सूर्या भी लौट गए।
फिलहाल 15वें ओवर में 129 के योग पर तिलक के रूप में पांचवां विकेट गिरने के बाद हार्दिक व अक्षर पटेल (नाबाद 10 रन, 15 गेंद) ने दल को 168 रनों तक पहुंचाया। हार्दिक पारी की अंतिम गेंद पर आउट हुए।
गुरुवार का मैच : सुपर 4 – पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश (दुबई)।
