1. Home
  2. हिंदी
  3. राष्ट्रीय
  4. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक अपने ग्राहकों को उपलब्ध कराएगा आवासीय ऋण, एलआईसीएचएफएल से करार
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक अपने ग्राहकों को उपलब्ध कराएगा आवासीय ऋण, एलआईसीएचएफएल से करार

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक अपने ग्राहकों को उपलब्ध कराएगा आवासीय ऋण, एलआईसीएचएफएल से करार

0
Social Share

नई दिल्ली, 7 सितम्बर। संचार एवं सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्रालय के उपक्रम डाक विभाग का इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) अब अपने 4.5 करोड़ से अधिक ग्राहकों को आवासीय ऋण सुविधा उपलब्ध कराएगा। इस निमित्त ने आईपीपीबी ने मंगलवार को यहां देश की प्रमुख हाउसिंग फाइनेंस कम्पनी एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (एलआईसीएचएफएल) के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की।

आईपीपीबी की देश में 650 शाखाएं और 1.36 लाख से ज्यादा बैंकिंग एक्सेस प्वॉइंट्स

इस करार के तहत इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक 650 शाखाओं के अपने सुदृढ़ एवं विशाल नेटवर्क तथा 1.36 लाख से अधिक बैंकिंग एक्सेस प्वॉइंट्स के माध्यम से एलआईसीएचएफएल के होम लोन उत्पादों को पूरे भारत में अपने ग्राहकों तक पहुंचाएगा।

आईपीपीबी का जमीनी स्तर पर कार्यरत श्रमबल लगभग दो लाख डाक कर्मचारियों (डाकियों और ग्रामीण डाक सेवकों) का है, जो अपनी अभिनव डोरस्टेप बैंकिंग सेवा के माध्यम से माइक्रो-एटीएम और बायोमेट्रिक उपकरणों से लैस हैं तथा ये सभी एलआईसीएचएफएल के आवास ऋण की पेशकश में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

आईपीपीबी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जे. वेंकटरामु ने इस अवसर पर कहा कि समावेशी विकास हासिल करने की दिशा में घर खरीदने के लिए ऋण तक आसान पहुंच होना एक महत्वपूर्ण शर्त है।

समझौते से एलआईसीएचएफएल के व्यापार को और गति मिलेगी

वहीं एलआईसीएचएफएल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी वाई. विश्वनाथ गौड़ ने कहा, ‘आईपीपीबी के साथ यह रणनीतिक समझौता हमें बाजार में और आगे बढ़ने तथा हमारे व्यापार को अधिक गति प्रदान करने में मदद करेगा।’

50 लाख रुपये तक के ऋण देता है एलआईसीएचएफएल

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए 50 लाख रुपये तक के ऋण के लिए 6.66% से शुरू होने वाला गृह ऋण प्रदान करता है। लोन के लिए प्रस्तावित ब्याज दर ऋण प्राप्तकर्ता की साख से जुड़ी होती है, जैसा कि उनके सिबिल स्कोर से पता चलता है।

एलआईसीएचएफएल का अद्वितीय गृह ऋण उत्पाद – गृह वरिष्ठ – परिभाषित लाभ पेंशन योजना के तहत पेंशन के हकदार पीएसयू बीमाकर्ताओं, केंद्र / राज्य सरकार, रेलवे, रक्षा, बैंकों आदि के सेवानिवृत्त या सेवारत कर्मचारियों के लिए बनाया गया है।

लोन लेते समय ऋण प्राप्तकर्ता की आयु 65 वर्ष तक हो सकती है और ऋण की अवधि 80 वर्ष की आयु या अधिकतम 30 वर्ष तक, जो भी पहले हो, तक है। इस उत्पाद के तहत एलआईसीएचएफएल ऋण लेने वाले को ऋण की अवधि के दौरान 6 ईएमआई तक की ईएमआई छूट प्रदान करता है।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code