1. Home
  2. हिन्दी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. पाकिस्तान में भारत की हो रही खूब तारीफ, ख्यातिनाम विश्लेषक शहजाद चौधरी ने दी सीख लेने की सलाह
पाकिस्तान में भारत की हो रही खूब तारीफ, ख्यातिनाम  विश्लेषक शहजाद चौधरी ने दी सीख लेने की सलाह

पाकिस्तान में भारत की हो रही खूब तारीफ, ख्यातिनाम विश्लेषक शहजाद चौधरी ने दी सीख लेने की सलाह

0
Social Share

इस्लामाबाद, 15 जनवरी। आर्थिक तबाही की कगार पर खड़े पाकिस्तान में आजकल भारत की खूब तारीफ हो रही है। इस क्रम में पाकिस्तान के मशहूर राजनीतिक, सुरक्षा और रक्षा विश्लेषक शहजाद चौधरी ने पाकिस्तानी सरकार को भारत से सीख लेने की सलाह दे डाली है।

भारत के प्रति अपनी पॉलिसी में बदलाव की सलाह

शहजाद चौधरी ने समाचार पत्र एक्सप्रेस ट्रिब्यून में लिखे अपने कॉलम भारत की इस बात के लिए तारीफ की है कि यूक्रेन युद्ध के बावजूद उसने अमेरिका और रूस के साथ समान रूप से तालमेल बैठा रखा है। वहीं, पाकिस्तान अमेरिका का एकमात्र गैर नाटो सहयोगी होने के बावजूद उससे उस स्तर का सहयोग हासिल नहीं कर पा रहा है। चौधरी ने पाकिस्तान को भारत के प्रति अपनी पॉलिसी में बदलाव की भी सलाह दी है। उन्होंने हिदायत दी है कि अगर पाकिस्तान ऐसा नहीं किया तो वह इतिहास बनकर रह जाएगा।

भारत आज दुनियाभर के लिए रेलिवेंट बना हुआ है

शहजाद ने लिखा है सच तो यह है कि भारत आज दुनियाभर के लिए रेलिवेंट बना हुआ है। भारत में लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ-साथ द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों का संगम बना हुआ है। भारत में वह तमाम खासियतें हैं, जो दुनिया के लिए मायने रखती हैं। शहजाद आगे लिखते हैं कि रूस पर अमेरिका ने प्रतिबंध लगा रखे हैं, इसके बावजूद भारत वहां से अपनी शर्तों पर तेल खरीद रहा है। इसके बाद वह इसे अपने पुराने सहयोगी को फिर से एक्सपोर्ट करता और इनडायरेक्ट वे में डॉलर खरीद रहा है।

दो विपरीत मिलिट्री सुपरपॉवर्स भारत के साथ खड़े हैं

चौधरी के अनुसार दो विपरीत मिलिट्री सुपरपॉवर्स भारत के साथ खड़े हैं। गौरतलब है भारत रूस से तेल आयात करता रहा है। साथ ही साथ वह विभिन्न मंचों पर रूस को यूक्रेन के साथ बातचीत से हल निकालने की सलाह भी देता आ रहा है। खुद पीएम मोदी ने बीते दिनों रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से कहा था कि युद्ध किसी समस्या का हल नहीं है।

भारत ने एशिया के साथ वैश्विक स्तर पर भी अपना महत्व साबित किया

शहजाद चौधरी ने लिखा है कि भारत ने एशिया के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर भी अपना महत्व साबित किया है। दिल्ली ने सुसंगत और फंक्शनल सिस्टम बनाया है, जिसका पाकिस्तान में शुरू से ही अभाव रहा है। आज भारत कृषि उत्पादों और आईटी इंडस्ट्री में आगे है। भारत की प्रति एकड़ कृषि उपज दुनिया में सर्वश्रेष्ठ से मुकाबला करती है। इतनी बड़ी आबादी के बावजूद भारत ने दुनिया में खुद को दुनिया के स्टैंडर्ड के हिसाब से बनाकर रखा हुआ है।

चौधरी ने भारत की सत्ता और यहां की सरकारों की भी तारीफ करते हुए लिखा है कि भारत में गवर्नेंस सिस्टम समय के हिसाब से चलता रहा और खुद को साबित भी करता रहा है। उसने खुद को डेमोक्रेसी के लिहाज से खुद को साबित किया है।

पकिस्तान-सऊदी अरब संबंधों पर भी उठाया सवाल

शहजाद चौधरी ने इसके साथ ही पाकिस्तान और सऊदी अरब के संबंधों पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने लिखा कि पाकिस्तान का हर वक्त का साथी होने के बावजूद सऊदी अरब ने भारत में 72 बिलियन डॉलर से ज्यादा निवेश किया है जबकि पाकिस्तान उससे अपने वादे के मुताबिक 7 बिलियन डॉलर के निवेश की भीख मांगता रहा। उन्होंने कहा कि भारत ने कश्मीर में धारा 370 हटाकर पाकिस्तान को सियासी मोर्चे पर मात दी है। ऐसा करके भारत ने कश्मीर को विवादास्पद से हटाकर विशेष राज्य का दर्जा दे दिया।

चौधरी ने लिखा है कि भारत ग्लोबल स्तर पर भी अपनी छाप छोड़ता जा रहा है। उसे जी-7 में आमंत्रित किया और अब वह जी-20 का सदस्य है। इसके अलावा, क्लाइमेट चेंज, महामारी और टेक्नोलॉजी के मामले में भी वह लगातार लीड कर रहा है।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code