1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. आईसीसी अंडर-19 विश्व कप : भारत लगातार चौथी बार फाइनल में, इंग्लैंड से खिताबी टक्कर
आईसीसी अंडर-19 विश्व कप : भारत लगातार चौथी बार फाइनल में, इंग्लैंड से खिताबी टक्कर

आईसीसी अंडर-19 विश्व कप : भारत लगातार चौथी बार फाइनल में, इंग्लैंड से खिताबी टक्कर

0
Social Share

एंटीगा, 3 फरवरी। कप्तान यश धुल के शानदार शतक (110 रन, 110 गेंद, एक छक्का, 10 चौके) व शेख रशीद (94 रन, 108 गेंद, एक छक्का, आठ चौके) के साथ उनकी द्विशतकीय भागीदारी निर्णायक साबित हुई और रिकॉर्ड चार बार के चैंपियन भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 96 रनों से हराकर आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल का स्कोर कार्ड

कूलिज क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में सिक्के की उछाल जीतने वाले गत उपजेता भारत ने 50 ओवरों में पांच विकेट पर 290 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में तीन बार की पूर्व चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम 41.5 ओवरों में 194 रनों पर ही सीमित हो गई। लगातार चौथी और कुल आठवीं बार फाइनल में पहुंचे भारत की अब पांच फरवरी को नार्थ साउंड में इंग्लैंड से खिताबी टक्कर होगी। इंग्लैंड ने बारिश से बाधित पहले सेमीफाइनल में डकवर्थ-लुइस पद्धति से अफगानिस्तान को 15 रनों से मात दी थी।

शतकवीर कप्तान यश धुल व शेख रशीद के बीच 204 रनों की विस्फोटक भागीदारी

भारत की शुरुआत हालांकि खराब रही थी और अब तक शानदार फॉर्म में चल रहे ओपनरद्वय अंगकृष रघुवंशी (6) व हरनूर सिंह (16) 13वें ओवर में 37 के योग पर लौट चुके थे। लेकिन ‘मैन ऑफ द मैच’ यश व शेख ने यहीं से कमान संभाली और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बीच तीसरे विकेट के लिए 200 गेंदों पर 204 रनों की भागीदारी से मैच का नक्शा ही बदल दिया।

भारत ने अंतिम 10 ओवरो में ठोके 108 रन

हालांकि ये दोनों ही बल्लेबाज 46वें ओवर में जैक निस्बेट (2-41) की लगातार गेंदों पर लौट गए (4-241)। लेकिन राजवर्धन हंगरगेकर (13), निशांत संधू (नाबाद 12) व विकेट कीपर दिनेश बाना (नाबाद 20 रन, चार गेंद, दो छक्के, दो चौके) ने नाबाद रहते हुए दल को 290 तक पहुंचा दिया। भारत की आक्रामक बल्लेबाजी का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि उसने अंतिम 10 ओवरों में 108 और अंतिम 125 ओवरों में 204 रन ठोके जबकि शुरुआती 10 ओवरो में सिर्फ 34 और पहले 25 ओवरों में 86 रन ही बन सके थे।

ऑस्ट्रेलिया के लैचलान ही पार कर सके अर्धशतक का आंकड़ा

ऑस्ट्रेलियाई पारी की बात करें तो उसके बल्लेबाज भारत की मारक गेंदबाजी का मजबूत जवाब नहीं दे सके। विकी ओस्टवाल (3-42), निशांत संधू (2-25) और रवि कुमार (2-37) के सामने सिर्फ लैचलान शॉ (51 रन, 66 गेंद, चार चौके) ही अर्धशतक का आंकड़ा पार कर सके। उनके अलावा कोरी मिलर (38 रन, 46 गेंद, छह चौके), ओपनर कैम्पबेल केलवे (30 रन) व जैक सिनफील्ड (20) कुछ देर तक विकेट पर टिके।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code