कोरोना संकट : भारत ने व्यावसायिक यात्री उडानों पर प्रतिबंध की अवधि 30 सितम्बर तक बढ़ाई
नई दिल्ली, 29 अगस्त। केंद्र सरकार ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए भारत आने-जाने वाली व्यावसायिक यात्री उड़ानों के निमित्त यात्रा और वीजा प्रतिबंधों को लेकर नए दिशानिर्देश जारी किए हैं।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के उड्डयन नियामक महानिदेशालय के संयुक्त महानिदेशक सुनील कुमार ने रविवार को एक बयान में बताया कि निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें 30 सितम्बर तक स्थगित रहेंगी। हालांकि चुनिंदा मार्गों पर अलग-अलग आधार पर सक्षम अधिकारी द्वारा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की अनुमति दी जा सकती है।
पिछले वर्ष 23 मार्च से स्थगित हैं निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें
ज्ञातव्य है कि भारत में कोविड महामारी के कारण पिछले वर्ष 23 मार्च से निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें स्थगित हैं, लेकिन वंदे भारत मिशन के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन हो रहा है।
देश में भी 30 सितम्बर तक बढ़ी कोरोना गाइडलाइंस की अवधि
इस बीच केंद्र सरकार ने केरल सहित कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण के तेज फैलाव को देखते हुए राष्ट्रीय स्तर पर जारी कोरोना गाइडलाइंस की अवधि भी 30 सितम्बर तक बढ़ा दी है। इसके साथ ही केंद्र ने त्योहारी सीजन में राज्यों से अतिरिक्त निगरानी व सतर्कता बरतने को कहा है। राज्यों को जरूरत पड़ने पर स्थानीय स्तर प्रतिबंध लगाने की भी छूट दी गई है।
केरल में रविवार को फुल लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में मौजूदा वक्त कोरोना से केरल सबसे ज्यादा प्रभावित है, जहां सोमवार से अगली सूचना तक रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू घोषित कर दिया गया है। साथ ही रविवार को पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया। देशभर के प्रमुख एक्सपर्ट की एक हाईलेवल ऑनलाइन बैठक एक सितम्बर को आयोजित की जाएगी, जिसमें राज्य में कोरोना की मौजूदा स्थिति से निबटने के तौर-तरीकों पर चर्चा की जाएगी।