1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. ऑस्ट्रेलियाई पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता में भारत का दबदबा, भगत ने जीते दो स्वर्ण पदक
ऑस्ट्रेलियाई पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता में भारत का दबदबा, भगत ने जीते दो स्वर्ण पदक

ऑस्ट्रेलियाई पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता में भारत का दबदबा, भगत ने जीते दो स्वर्ण पदक

0
Social Share

विक्टोरिया, 25 अक्टूबर। पैरालंपिक चैंपियन प्रमोद भगत ने दो स्वर्ण पदक जबकि सुकांत कदम ने एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीता जिससे भारत ने ऑस्ट्रेलियाई पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता 2025 में अपना दबदबा बनाते हुए पदक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया।

भगत ने फाइनल में हमवतन मनोज सरकार को 21-15, 21-17 से हराकर पुरुष एकल एसएल3 का खिताब जीता। इसके बाद उन्होंने कदम के साथ जोड़ी बनाकर पुरुष युगल एसएल3-एसएल4 का खिताब अपने नाम किया। फाइनल में उन्होंने उमेश विक्रम कुमार और सूर्यकांत यादव की हमवतन भारतीय जोड़ी को 21-11, 19-21, 21-18 से हराया।

भगत ने कहा, ‘‘मैं ऑस्ट्रेलिया में दो स्वर्ण पदक जीतकर बहुत खुश हूं। मनोज के खिलाफ मुकाबला कड़ा था, हम एक-दूसरे के खेल को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं और जब हम आमने-सामने होते हैं तो यह हमेशा एक चुनौती होती है।’’

कदम को पुरुष एकल एसएल4 में सूर्यकांत से 21-23, 21-14, 19-21 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। भारत का शानदार प्रदर्शन जारी रहा और मानसी जोशी ने महिला एकल और रूथिक रघुपति के साथ मिलकर मिश्रित युगल में स्वर्ण पदक जीते। रूथिक ने चिराग बरेठा के साथ मिलकर पुरुष युगल का खिताब भी जीता।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code