ICC अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप : सुपर सिक्स चरण के पहले मैच में बांग्लादेश को हरा भारत सेमीफाइनल में
कुआलालम्पुर, 26 जनवरी। गत चैम्पियन भारत ने ICC अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप 2025 के सुपर सिक्स चरण के पहले मैच में रविवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ आठ विकेट से आसान जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली।
Semi-final spot ✅
India remain unbeaten at the #U19WorldCup and are through to the next stage 🙌#INDvBAN 📝: https://t.co/63YgWcKhHE pic.twitter.com/mARf5K7rqv
— T20 World Cup (@T20WorldCup) January 26, 2025
ऑस्ट्रेलिया व दक्षिण अफ्रीका की टीमें भी सेमीफाइनल में पहुंचीं
भारत के साथ ही सुपर सिक्स ग्रुप एक से ऑस्ट्रेलिया और ग्रुप दो से दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। अब इंग्लैंड और नाइजीरिया की टीमें, जो ग्रुप 2 में क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं, सेमीफाइनल के अंतिम स्थान के लिए लड़ेंगी क्योंकि श्रीलंका का स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद हो गया और दोनों टीमों ने अंक साझा किए थे।
For her effective bowling and taking 3️⃣ wickets, Vaishnavi Sharma is the Player of the Match 👏 #TeamIndia win by 8 wickets 👌
Scorecard ▶️ https://t.co/gqvo3PMFUq#INDvBAN | #U19WorldCup pic.twitter.com/U7knONAnrq
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 26, 2025
वैष्णवी एंड कम्पनी के सामने बांग्लादेशी टीम 64 रनों पर सीमित
बेयूमास ओवल में बारिश के चलते विलम्ब से प्रारंभ मैच में पहले बल्लेबाजी पर बांग्लादेशी टीम वामहस्त स्पिनर वैष्णवी शर्मा (3-15) व उनकी साथी गेंदबाजों के सम्मुख आठ विकेट पर 64 रनों तक ही पहुंच सकी। जवाब में भारत ने 7.1 ओवर में दो विकेट पर 66 रन बनाकर आसान जीत हासिल कर ली।
ओपनर गोंगाडी त्रिशा ने 40 रनों की तेज पारी खेली
कमजोर लक्ष्य का पीछा करते हुए, ओपनर गोंगाडी त्रिशा (40 रन, 31 गेंद, आठ चौके) ने शुरुआत से ही बांग्लादेशी गेंदबाजों पर प्रहार शुरू कर दिया। चौथे ओवर में जी. कमलिनी (3) 23 के योग पर लौटीं तो त्रिशा व सानिका चलके (नाबाद 11 रन, पांच गेंद, दो चौके) ने स्कोर 61 रनों तक पहुंचा दिया। हालांकि त्रिशा सातवें ओवर में लौट गई। लेकिन कप्तान निकी प्रसाद (नाबाद पांच रन, एक चौका) व सानिका ने 77 गेंदों के शेष रहते भारत की जीत पक्की कर दी।

इसके पूर्व भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों को शुरुआत से ही दबोच कर रख दिया। 10वें ओवर के अंत तक उनका 23 रनों के स्कोर पर आधी टीम लौट चुकी थी। सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरीं कप्तान सुमैया अख्तर (21 रन, 29 गेंद, एक चौका) सर्वोच्च स्कोरर रहीं। उन्होंने दहाई की स्कोर पार करने वाली दूसरी बल्लेबाज जन्नतुल मउवा (14 रन) के साथ छठे विकेट पर 31 रन जोड़े।
‘प्लेयर ऑफ द मैच’ वैष्णवी ने 17वें ओवर में अपने तीन में से दो विकेट लिए, जबकि जी त्रिशा, शबनम शकील और वीजे जोशीथा को एक-एक सफलता मिली। इस प्रदर्शन के साथ ग्वालियर की 19 वर्षीया गेंदबाज अब नौ विकेटों के साथ टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली संयुक्त खिलाड़ी बन गई हैं। भारत अब सुपर सिक्स चरण का अपना अंतिम मैच 28 जनवरी को स्कॉटलैंड से खेलेगा।
