एमर्जिंग एशिया कप : पाकिस्तान ए के खिलाफ भारत ए की बड़ी जीत, सुदर्शन का शतक, हंगरगेकर ने झटके 5 विकेट
कोलम्बो, 19 जुलाई। तेज गेंदबाज राजवर्धन हंगरगेकर की मारक गेंदबाजी (5-42) के बाद ओपनर साई सुदर्शन का शतकीय प्रहार (नाबाद 104 रन, 110 गेंद, तीन छक्के, 10 चौके) भारत ए के लिए कारगर रहा, जिसने बुधवार को यहां एसीसी मेन्स एमर्जिंग एशिया कप 2023 में पाकिस्तान ए को 80 गेंदों के शेष रहते आठ विकेट से धोकर रख दिया।
Make that 3️⃣ wins in a row for India 'A' in the #ACCMensEmergingTeamsAsiaCup!
A formidable eight-wicket win over Pakistan 'A' 👏🏻👏🏻
Scorecard – https://t.co/6vxep2BpYw #ACC pic.twitter.com/0iAiO8VkoY
— BCCI (@BCCI) July 19, 2023
आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए ग्रुप चरण अंतिम मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी ए टीम 48 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 205 रन ही बना सकी। भारत ए ने 36.4 ओवरों में दो विकेट खोकर 210 रन बनाकर लगातार तीसरी जीत से ग्रुप बी में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।
सुदर्शन व निकिन के बीच दूसरे विकेट पर 99 रनों की भागीदारी
सेमीफाइनल में पहले ही स्थान पक्का कर चुके भारत ए ने अच्छी शुरुआत की। सुदर्शन और अभिषेक शर्मा (20 रन, 28 गेंद, चार चौके) ने पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़े। सुदर्शन ने इसके बाद निकिन जोस (53 रन, 64 गेंद, सात चौके) के साथ दूसरे विकेट के लिए 99 रनों की पार्टनरशिप की। अंत में सुदर्शन ने कप्तान यश धुल (नाबाद 20 रन, 19 गेंद, एक छक्का, दो चौके) के साथ अटूट 53 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी की। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ सुदर्शन ने छक्का लगाकर भारत की जीत की औपचारिकता पूरी की।
For his unbeaten 💯 in the chase that powered India 'A' to a comfortable victory, Sai Sudarsan receives the Player of the Match award 👏🏻👏🏻
Scorecard – https://t.co/6vxep2BpYw #ACC#ACCMensEmergingTeamsAsiaCup pic.twitter.com/XibeaBbmlg
— BCCI (@BCCI) July 19, 2023
इसके पूर्व पाकिस्तानी पारी में कासिम अकरम ने सर्वाधिक 48 रन (63 गेंद, छह चौके) बनाए। सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने 35 रनों का अंशदान किया तो पुछल्ले बल्लेबाज मुबासिर खान ने 28 और मेहरान मुमताज ने 25 रन जोड़े। हंगरगेकर के अलावा मानव सुथार ने 36 पर तीन विकेट लिए।
Rajvardhan Hangargekar continues to shine with the ball 👏🏻
A five-wicket haul in an important clash 👏👏#ACCMensEmergingTeamsAsiaCup | #ACC pic.twitter.com/DFtBC09ZAP
— BCCI (@BCCI) July 19, 2023
टूर्नामेंट में अब तक अजेय भारत ए ने ग्रुप बी के तीन मैचों में सर्वाधिक छह अंक अर्जित किए। उसकी अब शुक्रवार को सेमीफाइनल में ग्रुप ए की दूसरे स्थान की बांग्लादेशी ए टीम से मुलाकात होगी। वहीं पाकिस्तान ए के सामने मेजबान श्रीलंका ए होगा।