भारत व मिस्र के बीच साइबर सुरक्षा और सूचना प्रौद्योगिकी सहित कई समझौतों पर हस्ताक्षर
नई दिल्ली, 25 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली में मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल सीसी के साथ बातचीत की। इस अवसर पर दोनों देशों के बीच साइबर सुरक्षा, संस्कृति, सूचना प्रौद्योगिकी, युवा कार्य और प्रसारण क्षेत्र से संबंधित समझौतों पर हस्ताक्षर हुए।
पीएम मोदी और राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल सीसी के बीच हुई वार्ता
पीएम मोदी ने बैठक के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवाद मानवता की सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा है। भारत और मिस्र विश्व में आतंकवाद के प्रसार पर चिंतित हैं। दोनों राष्ट्रों ने द्विपक्षीय संबंधों को सामरिक भागीदारी के स्तर पर ले जाने का फैसला किया है। दोनों देशों के लिए रक्षा क्षेत्र में अपार अवसर हैं।
भारत और मिस्र विश्व में आतंकवाद के प्रसार पर चिंतित – पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और मिस्र की सामरिक भागीदारी राजनीतिक, रक्षा और वैज्ञानिक विकास के स्तर से शुरू हो सकती है। दोनों देशों ने रक्षा उद्योगों के बीच सहयोग को मजबूत करने तथा आतंकवाद से निबटने के लिए सूचना और खुफिया आदान-प्रदान बढ़ाने का फैसला किया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि अगले पांच वर्षों में दोनों देश आपसी व्यापार को 12 अरब डॉलर तक ले जाएंगे।
आतंकवाद और कट्टरवाद से मिलकर निबटेंगे दोनों देशों – अब्दुल फतह अल सीसी
इस अवसर पर मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल सीसी ने कहा कि मिस्र में भारतीय कम्पनियों का निवेश बढ़ाने पर बातचीत हुई, क्योंकि मिस्र में निवेश के तमाम अवसर उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने व्यापार और निवेश के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। आतंकवाद और कट्टरवाद से निबटने तथा दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने पर भी विचार-विमर्श हुआ।
गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि हैं मिस्री राष्ट्रपति
राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल सीसी भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर मंगलवार की शाम नई दिल्ली पहुंचे थे। वह राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को आयोजित 74वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। यह पहला अवसर है, जब मुस्लिम राष्ट्र मिस्र के राष्ट्राध्यक्ष को देश के गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य अतिथि बनाया गया है।
इससे पहले आज दिन में राष्ट्रपति सीसी का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री मोदी और कई अन्य नेता इस अवसर पर उपस्थित थे। राष्ट्रपति सीसी ने राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। विदेशमंत्री डॉ एस. जयशंकर ने भी सुबह मिस्र के राष्ट्रपति से मुलाकात की थी।
अब्दुल फतह अल सीसी ने एक बयान में कहा है कि भारत के राष्ट्रीय दिवस पर मुख्य अतिथि होना और इसमें शामिल होना उनके लिए बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध संतुलन और स्थिरता पर आधारित है। राष्ट्रपति सीसी ने उम्मीद व्यक्त की कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होंगे।