भारत और ब्राजील ने द्विपक्षीय व्यापार को 20 बिलियन डॉलर तक बढ़ाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य किया निर्धारित
ब्रासीलिया, 8 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को यहां अल्वोराडा पैलेस में ब्राजीली राष्ट्रपति लुइज इंसियो लूला दा सिल्वा के साथ द्विपक्षीय बैठक के बाद संयुक्त प्रेस वक्तव्य में कहा, ‘रियो और ब्रासीलिया में हमारे गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए मैं मेरे मित्र राष्ट्रपति लुइज इंसियो लूला दा सिल्वा का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। अमेजन की प्राकृतिक सुंदरता और आपकी आत्मीयता दोनों ने हमें मंत्रमुग्ध कर दिया है। राष्ट्रपति द्वारा मुझे ब्राजील के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से विभूषित किया जाना मेरे लिए ही नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतवासियों के लिए भी अत्यंत गर्व और भावुकता का पल है। मैं इसके लिए उनका, ब्राजील सरकार और ब्राजील के लोगों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।’
I thank my good friend, President Lula, the Government and wonderful people of Brazil for their kindness through this visit. Over the last few days, I have attended the BRICS Summit in Rio de Janeiro and held bilateral talks with President Lula in Brasília.@LulaOficial pic.twitter.com/QqWpI70Izz
— Narendra Modi (@narendramodi) July 8, 2025
फुटबॉल व क्रिकेट के प्रति जुनून को 20 बिलियन डॉलर की साझेदारी से जोड़ा
पीएम मोदी कहा, ‘आज की चर्चाओं के दौरान हमने सभी क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के महत्व पर जोर दिया। हमने अगले पांच वर्षों में द्विपक्षीय व्यापार को 20 बिलियन डॉलर तक बढ़ाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है। फुटबॉल ब्राजील का जुनून है और क्रिकेट भारत के लोगों का जुनून। बॉल बाउंड्री के पार करें या गोल में डालें, जब दोनों एक ही टीम में हों तो 20 बिलियन डॉलर की साझेदारी कठिन नहीं है।’
‘पर्यावरण और क्लीन एनर्जी दोनों देशों की मुख्य प्राथमिकता’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘ऊर्जा के क्षेत्र में हमारा सहयोग निरंतर बढ़ रहा है। पर्यावरण और क्लीन एनर्जी दोनों देशों की मुख्य प्राथमिकता है। इस क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए आज जो समझौता किया गया है, उससे हमारे ग्रीन गोल को नई दिशा और गति मिलेगी। रक्षा के क्षेत्र में बढ़ता सहयोग हमारे गहरे आपसी विश्वास का प्रतीक है। हम अपने रक्षा उद्योगों को आपस में जोड़ने के प्रयास जारी रखेंगे। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सुपर कंप्यूटर में हमारा सहयोग बढ़ रहा है। यह समावेशी विकास और मानव केंद्रित नवाचार की हमारी एक जैसी सोच का प्रमाण है।’
दोनों पक्ष ब्राजील में यूपीआई को अपनाने में सहायता करने के लिए तत्पर
उन्होंने कहा, ‘दोनों पक्ष ब्राजील में यूपीआई को अपनाने में सहायता करने के लिए सहयोग कर रहे हैं। हमें डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना और अंतरिक्ष के क्षेत्रों में अपनी विशेषज्ञता और अंतर्दृष्टि साझा करने में खुशी होगी। कृषि और पशुपालन क्षेत्र में हमारा सहयोग दशकों पुराना है। अब हम कृषि अनुसंधान एवं खाद्य प्रसंस्करण पर भी मिलकर काम करेंगे। आज जब विश्व तनाव और अनिश्चितता के दौर से गुजर रहा है, भारत-ब्राजील की यह साझेदारी स्थिरता और संतुलन का एक अहम स्तंभ है। हम एकमत हैं कि सभी विवादों का समाधान संवाद और कूटनीति के माध्यम से होना चाहिए।’
पीएम मोदी ने कहा, ‘आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई पर हमारी सोच समान है, शून्य सहिष्णुता और शून्य दोहरे मापदंड। हमारा स्पष्ट मत है कि आतंकवाद पर दोहरे मापदंडों का कोई स्थान नहीं है। हम आतंकवाद और आतंकवाद के समर्थकों का कठोर विरोध करते हैं।’
राष्ट्रपति लूला के साथ ‘सार्थक वार्ता ‘में महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा
वहीं पीएम मोदी ने राष्ट्रपति लूला के साथ द्वपक्षीय बैठक के बाद एक्स पर लिखा, ‘राष्ट्रपति लूला के साथ सार्थक बातचीत हुई, जो हमेशा भारत-ब्राजील मैत्री के प्रति भावुक रहे हैं। हमारी बातचीत में व्यापार संबंधों को गहरा करने और द्विपक्षीय व्यापार में विविधता लाने के तरीकों पर चर्चा हुई। हम दोनों इस बात पर सहमत हैं कि आने वाले समय में इस तरह के संबंधों के पनपने की अपार संभावनाएं हैं।’
Held fruitful talks with President Lula, who has always been passionate about India-Brazil friendship. Our talks included ways to deepen trade ties and also diversify bilateral trade. We both agree that there is immense scope for such linkages to thrive in the coming times.… pic.twitter.com/Bn8w5BCm2X
— Narendra Modi (@narendramodi) July 8, 2025
प्रधानमंत्री ने लिखा, ‘स्वच्छ ऊर्जा, सतत विकास और जलवायु परिवर्तन पर काबू पाना भी हमारी बातचीत में चर्चा के प्रमुख विषय थे। अन्य क्षेत्र जहां हम और भी अधिक निकटता से काम करेंगे, उनमें रक्षा, सुरक्षा, एआई और कृषि शामिल हैं। अंतरिक्ष, सेमीकंडक्टर और डीपीआई में भारत-ब्राजील सहयोग से हमारे लोगों को लाभ होगा।’
इससे पहले पीएम मोदी को राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने ब्राज़ील के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया। लूला ने ब्रासीलिया में प्रधानमंत्री मोदी को नेशनल ऑर्डर ऑफ़ द सदर्न क्रॉस का ग्रैंड कॉलर प्रदान किया। यह पुरस्कार प्रधानमंत्री के लिए 26वां वैश्विक सम्मान है तथा दो जुलाई से शुरू हुई उनकी पांच देशों की यात्रा के दौरान मिला तीसरा सम्मान है।
5 देशीय यात्रा का अंतिम पड़ाव नामाबिया है
उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी दो से नौ जुलाई तक पांच देशों (घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील एवं नामीबिया) की राजकीय यात्रा पर हैं और नौ जुलाई को उनकी इस यात्रा का अंतिम पड़ाव नामीबिया है।
