इस्लामाबाद की काररवाई के बाद भारत ने भी पाकिस्तानी विमानों के लिए हवाई क्षेत्र बंद करने की अवधि बढ़ाई
नई दिल्ली, 23 मई। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के साथ भारत और पाकिस्तान के बीच शुरू हुआ मिनी युद्ध भले ही अमेरिकी मध्यस्थता के बाद खत्म हो गया है और पिछले 13 दिनों से सीजफायर लागू है। लेकिन कई मुद्दों को लेकर अब भी रार जारी है। इस क्रम में दोनों देशों ने एक-दूसरे के विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने की अवधि 23 जून तक बढ़ा दी है। इस संबंध में केंद्र सरकार ने एक नोटम भी जारी किया है।
पहले पाकिस्तान ने नोटम जारी किया, भारत का तत्काल जवाब
दरअसल, पाकिस्तान के विमानन अधिकारियों द्वारा जारी एक नए नोटिस टू एयरमेन (NOTAM) के अनुसार, शुक्रवार को पाकिस्तान ने भारतीय विमानों और भारतीय एयरलाइनों तथा ऑपरेटरों द्वारा संचालित विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को एक महीने के लिए बंद कर दिया है। यह अवधि 24 जून की सुबह तक है। इसके तुरंत बाद, भारत ने भी अपने हवाई क्षेत्र में पाकिस्तानी विमानों और एयरलाइनों पर प्रतिबंध को बढ़ाते हुए एक नया NOTAM जारी किया।
पहलगाम हमले के बाद दोनों देशों ने बंद कर दिए थे अपने एयरस्पेस
पहलगाम आतंकी हमले के बाद, जब भारत और पाकिस्तान के बीच राजनयिक संबंध खराब हो गए, पाकिस्तान ने 24 अप्रैल को भारतीय विमानों और भारतीय एयरलाइनों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को कम से कम एक महीने के लिए बंद कर दिया था और उन्हें अपने हवाई क्षेत्र से उड़ान भरने पर प्रतिबंध लगा दिया था। उसके जवाब में 30 अप्रैल को भारत ने भी पाकिस्तानी विमानों और एयरलाइनों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया।
पहले के दोनों NOTAM शनिवार (24 मई) को भारतीय समयानुसार भोर में 5.29 बजे समाप्त होने वाले थे। शुक्रवार (23 मई) को दोनों देशों के संबंधित विमानन प्राधिकरणों ने नए NOTAM जारी किए, जो पिछली नोटिसों के समान ही थे, सिवाय हवाई क्षेत्र बंद होने की प्रभावी अवधि के। इसके तहत दोनों देश 24 जून को भारतीय समयानुसार सुबह 5:29 बजे तक एक-दूसरे की एयरलाइनों और विमानों, जिनमें सैन्य उड़ान भी शामिल है, के लिए अपने हवाई क्षेत्र बंद रखेंगे।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भारतीय हवाई क्षेत्र में पाकिस्तान में पंजीकृत वायुयानों और पाकिस्तानी एयरलाइनों/ऑपरेटरों द्वारा संचालित/स्वामित्व वाली या पट्टे पर ली गई फ्लाइट 23 जून, 2025 तक प्रतिबंधित रहेगी। इसमें सैन्य उड़ानें भी शामिल हैं।
देश के 4 डिफेंस एयरपोर्ट पर नए नियम लागू
इस बीच भारत सरकार ने डिफेंस एरिया की सुरक्षा को देखते हुए चार डिफेंस एयरपोर्ट पर फ्लाइट के टेक ऑफ और लैंडिंग के वक्त खिड़कियां बंद रखने का आदेश दिया है। यह आदेश नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) की तरफ से जारी किया गया है। आदेश के अनुसार यात्रियों के फोटो खींचने और वीडियो बनाने पर भी प्रतिबंध रहेगा। यह नियम देश के उन चार डिफेंस एयरपोर्ट पर लागू होगा, जिनका इस्तेमाल कॉमर्शियल फ्लाइट के लिए होता है। इसमें अमृतसर, जम्मू, श्रीनगर और जैसलमेर एयरपोर्ट शामिल हैं।
