1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. IND vs PAK: भारतीय टीम ने जीत के बाद नहीं मिलाया हाथ तो पाकिस्तान में मचा बवाल, अब PCB ने उठाया ये बड़ा कदम
IND vs PAK: भारतीय टीम ने जीत के बाद नहीं मिलाया हाथ तो पाकिस्तान में मचा बवाल, अब PCB ने उठाया ये बड़ा कदम

IND vs PAK: भारतीय टीम ने जीत के बाद नहीं मिलाया हाथ तो पाकिस्तान में मचा बवाल, अब PCB ने उठाया ये बड़ा कदम

0
Social Share

नई दिल्ली, 15 सितंबर। एशिया कप 2025 का छठा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला गया, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार जीत दर्ज की। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से बुरी तरह हराया और टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। टीम इंडिया के सामने पाकिस्तान की टीम हर मोर्च पर विफल रही। मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ियों को भारी शर्मिंदगी का भी सामना करना पड़ा।

टीम इंडिया ने किया इग्नोर

दरअसल, सूर्यकुमार यादव ने 16वें ओवर की 5वीं गेंद पर शानदार छक्का जड़ते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाए बिना ही मैदान के बाहर चले गए। सूर्या और शिवम के अलावा टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने के लिए ड्रैसिंग रूम से बाहर नहीं आए। ऐसे में पाकिस्तानी खिलाड़ी मैदान पर हैंडशेक करने के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों का इंतजार करते रहे, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

गौरतलब है कि क्रिकेट मैच खत्म होने पर आमतौर पर दोनों टीमों के खिलाड़ी हाथ मिलाते नजर आते हैं, लेकिन इस मैच में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। यही वजह है कि भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया ये मैच खेल से ज्यादा इस नो हैंडशेक घटना के चलते सुर्खियां बटोर रहा है। सोशल मीडिया पर यहां तक कि टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद करने के क्लिप भी वायरल हो गए।

PCB ने दर्ज कराया विरोध

इस बीच पाकिस्तान की ओर से बड़ी खबर सामने आई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी PCB ने मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने को लेकर एशियन क्रिकेट काउंसिल में आधिकारिक विरोध दर्ज कराया है। रविवार देर रात जारी किए गए एक बयान में PCB ने भारतीय खिलाड़ियों के इस व्यवहार को अनस्पोर्टिंग करार दिया। PCB ने अपने बयान में लिखा- टीम मैनेजर नवीन चीमा ने भारतीय खिलाड़ियों के हाथ न मिलाने के व्यवहार के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया है। इसे खेल भावना के खिलाफ और अनस्पोर्टिंग करार दिया गया। विरोधस्वरूप हमने अपने कप्तान को पोस्ट मैच सेरेमनी में नहीं भेजा।

शोएब अख्तर ने भी जताई नाराजगी

भारतीय खिलाड़ियों के इस रुख से पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर नाखुश दिखे। एक पाकिस्तानी टीवी शो में उन्होंने कहा कि वह हैरान है। ये नजारा देखना निराशाजनक है। उन्हें नहीं पता कि इस पर क्या कहना चाहिए? भारत को सलाम है, वेल डन। लेकिन क्रिकेट को पॉलिटिक्स मत बनाओ। क्रिकेट मैच हो रहा है। हम अच्छी-अच्छी बातें आपके लिए कर रहे हैं। हाथ मिलाओ, कोई मसला नहीं है। ये क्रिकेट है। बड़ी सोच दिखाओ। होता रहता है। लड़ाई-झगड़े। घरों में भी लड़ाइयां होती हैं, लेकिन उन्हें भूलकर आगे बढ़ते हैं। इसका मतलब ये नहीं है कि हाथ ही ना मिलाएं। उनसे नहीं होता यार।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code