IND vs AUS 4th Test: बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम लौटी पवेलियन, बुमराह ने मार्श को किया आउट
मेलबर्न, 26 दिसंबर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज (26 दिसंबर) से मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस सीरीज के पहले मुकाबले को टीम इंडिया ने 295 रनों से अपने नाम किया था, तो वहीं दूसरे मैच को मेजबान ऑस्ट्रेलिया 10 विकेट से जीतने में कामयाब रही थी। ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला गया इस सीरीज का तीसरा मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ था, ऐसे में अब बचे सीरीज के आखिरी दोनों ही मुकाबले काफी अहम हो गए हैं।
मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही इस मेलबर्न टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है, जिसमें उन्होंने 2 बदलाव का ऐलान किया है, इसमें सैम कोंस्टास जहां इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करेंगे तो वहीं सैम बोलैंड की वापसी होगी। वहीं भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में एक बदलाव देखने को मिला है, शुभमन गिल की जगह वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया है।
ऑस्ट्रेलिया ने गंवाया अपना 5वां विकेट
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मैच में अपनी पहली पारी में 246 के स्कोर पर अपना 5वां विकेट मिचेल मार्श के रूप में गंवाया है, जो जसप्रीत बुमराह की गेंद पर पंत को कैच थमाकर 4 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। अब स्मिथ का साथ देने मैदान पर एलेक्स कैरी बल्लेबाजी करने उतरे हैं।
ट्रेविस हेड को बुमराह ने किया बोल्ड
जसप्रीत बुमराह ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को बड़ी सफलता दिलाते हुए ट्रेविस हेड को शून्य के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने अपना चौथा विकेट 240 के स्कोर पर गंवाया है।
मार्नश लाबुशेन बने वॉशिंगटन सुंदर का शिकार
बॉक्सिंग -डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 237 के स्कोर पर तीसरा झटका मार्नश लाबुशेन के रूप में लगा है जो 72 के स्कोर पर सुंदर की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में कैच आउट हो गए। अब स्मिथ का साथ देने ट्रेविस हेड मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे हैं।